आगरा में आयोजित हो रही राम कथा के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा हिंदुत्व देवो भव और राष्ट्र देवो भव,हिंदुत्व को देव मानो और भारत को राष्ट्र मानो,क्यों की विपक्ष इस देश को बेचना चाहता है,लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे,
35 समाप्त किया हमने,हिंदू धर्म में ही महिलाओं का सम्मान है और कही है ही नही ,एक एक महिला से 25 25 बच्चे पैदा करके उसका शोषण कर लेते है ,तीन तीन बार तलाक तलाक कर उसे निकाल देते थे उस ट्रपल तलाक को हमने खत्म किया,तो क्या कम काम किया चाहते क्या है आप,अभी दो तीन काम बांकी है ,समान नागरिक संबिता,ये तो कोई बात नही हुई कोई 25 25 बच्चे पैदा करे कोई दो भी न करे,भारत में जितने लोग है सभी के लिए एक नियम होना चाहिए,
सबके पास अधिक से अधिक तीन संताने होनी चाहिए ,ये काम हमे करना ही होगा,जिसके नाम से ताजमहल बना उस नूरजहां से 14 बच्चे पैदा हुए ,जब एक महिला से 14 14 बच्चे पैदा किए जायेंगे तो उस महिला की किया स्थिति बनेगी,हमारे यहां एक बच्चा पैदा कर सिंहनी मस्ती से सोती है ,और दसों बच्चे पैदा करके गधी को डंडे ही खाने पड़ते हैं,
जिसे अब भारत में रहना होगा जय श्री राम बोलना होगा ,अब ये कोई नही कह सकता की हम बंदे भारत नही बोलेंगे,भारत में रहोगे तो बंदे मातरम कहना होगा,