BlogSliderउत्तराखंडट्रेंडिंगधर्म-कर्मनजरियान्यूज़बड़ी खबर

SWAMI SHRADDHANAND BALIDAN DIWAS: स्वामी श्रद्धानंद के 99वें बलिदान दिवस पर हरिद्वार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

SWAMI SHRADDHANAND BALIDAN DIWAS: हरिद्वार में स्वामी श्रद्धानंद जी के 99वें बलिदान दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने स्वामी जी के योगदान को नमन किया।

SWAMI SHRADDHANAND BALIDAN DIWAS : स्वामी श्रद्धानंद जी के 99वें बलिदान दिवस को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम हरिद्वार के श्यामपुर स्थित कांगड़ी गांव में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, हरिद्वार के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय समेत कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्थापक को याद किया गया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम के दौरान स्वामी श्रद्धानंद जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “स्वामी श्रद्धानंद ने इस पूण्य भूमि पर गुरुकुल कांगड़ी जैसे अद्वितीय शिक्षण संस्थान की स्थापना की, जिसने भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और प्राचीन शिक्षा पद्धति को पुनर्जीवित करने का काम किया। यह गुरुकुल आज भी देश को आगे बढ़ाने और युवा पीढ़ी को शिक्षित करने का कार्य कर रहा है। हमें उनकी इस धरोहर को और भी मजबूती से आगे बढ़ाना होगा।”

पढ़े: पंजाब को दहलाने वाले 3 मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने स्वामी जी के बलिदान को किया नमन

कार्यक्रम में 1100 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें स्वामी श्रद्धानंद के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा, “स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान केवल भारत के लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत है। 1902 में उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी, जो आज भी भारत की प्राचीन शिक्षा प्रणाली और देशभक्ति के आदर्शों का प्रतीक है। इस पवित्र भूमि पर उपस्थित होकर मैं गर्वित महसूस कर रहा हूं। स्वामी जी ने देश को ऐसे महान देशभक्त प्रदान किए, जिनकी वजह से भारत आज वैश्विक मंच पर अपनी विशेष पहचान बना रहा है।”

SWAMI SHRADDHANAND BALIDAN DIWAS: Tribute program organized in Haridwar on the 99th sacrifice day of Swami Shraddhanand.

विवेक ओबेरॉय ने दी स्वामी जी को श्रद्धांजलि

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और स्वामी श्रद्धानंद के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “हमारी पीढ़ी को यह समझना और जानना चाहिए कि स्वामी श्रद्धानंद ने किस प्रकार देश की सेवा की और देशभक्तों को तैयार किया। आज की युवा पीढ़ी को जलियांवाला बाग और जनरल डायर के बारे में तो पता है, लेकिन उन्हें यह भी जानना चाहिए कि स्वामी श्रद्धानंद जैसे संतों ने देश को आगे बढ़ाने के लिए कितनी कुर्बानियां दी हैं। मेरे दादाजी आर्य समाज से जुड़े हुए थे, और उनके जीवन से मैंने बहुत कुछ सीखा है। आज इस भूमि पर आना मेरे लिए गर्व की बात है।”

 पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking

स्वामी श्रद्धानंद के योगदान

स्वामी श्रद्धानंद जी ने 4 मार्च 1902 को हरिद्वार के पास गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना की। उनका उद्देश्य प्राचीन भारतीय गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित करना था। स्वामी जी ने अपना पूरा जीवन भारत की संस्कृति, धर्म और अखंडता की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। वह आर्य समाज के प्रमुख नेता थे और उनके प्रयासों से हजारों छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने और अपने जीवन को सार्थक बनाने का अवसर मिला।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

इस अवसर पर यज्ञ, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वामी श्रद्धानंद के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियां दीं, जो उपस्थित लोगों को उनकी जीवन गाथा से जोड़ने में सफल रहीं।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Mansi Negi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button