करियरन्यूज़पढ़ाई-लिखाई

जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट हुआ जारी, चेक करें रिजल्ट

JEE Advanced Result 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परीक्षा JEE 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। NTA की ओर मिली जानकारी में सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) से हैं. जेईई एडवांस्ड में वीली रेड्डी ने टॉप किया है। इतना ही नही अपने जुनून और जज्बे के साथ कड़ी मेहनत कर आईटी हैदराबाद जोन से परीक्षा देने वाले वी चिजविलास रेड्डी को 360 में से 341 नंबरो की बढ़ोत्तरी के साथ ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंकिग हासिल की है।

बता दें कि जेईई की तरफ से परीक्षाफल दिए जाने तके बाद आईटी एनआईटी में दाखिला लेने के लिए जोसा काउसंलिंग 19 जून से 31 जुलाई के मध्य 6 रांउड में होगी। काउंसिलंग में विधार्थियों को 23 आईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी एंव 35 जीएफटीआई सहित 166 से अधिक कॉलेजस में फॉर्म भरना होगा।

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है। वो बिना किसी ट्रैफिक के इस वेबसाइट पर jeeadv.ac.in पर जा कर चेक करें । आपको बता दें जोन के मामले में हैदराबद ने शानदार बाजी मारी। जोन के अनुसार प्रदर्शन के मामलें में हेदराबाद दिल्ली जोन (9290) IIT खड़गपुर ,IIT कानपुर (4582) IIT गुवाहटी, 4499 और आईआईटी गुवाहटी (2395) के क्षात्र शामिल हैं। देश की सबसे बड़ी परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट JEE -2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया

परीक्षा 13 भाषाओं ( बंगाली, अंग्रेजी, असमिया,गुजराती, कन्नड़, हिंदी,मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल,मराठी, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा भारत के बाहर बैंकॉक, कोलंबो, दोहा,अबू धाबी, काठमांडू, लागोस, मनामा, मस्कट, कुआलालंपुर,रियाद, सिंगापुर शारजाह,के साथ-साथ दुबई और कुवैत शहर में भी आयोजित की गई थी.
जेईई एडवांस के टॉपर्स के नाम

  1. वी चिदविलास (आईटी हैदराबाद जोन)
  2. रमेश सूर्य थेजा (आईटी हैदराबाद जोन)
    3.आर्य आर.एस आईटी रूढ़की जोन
    4ऋषि कालरा (आईटी रूढ़की जोन)
  3. राघव गोयल (आईटी हैदराबाद जोन)
  4. ए वेंकट (आईटी हैदराबाद जोन)
    7 प्रभव खंडेवाल (आईटी दिल्ली जोन)
    8.बी अभिनव चौधरी (आईटी हैदराबाद जोन)
  5. मलय केडिया(आईटी दिल्ली जोन)
  6. एन बाला जी रेडडी (आईटी हैदराबाद जोन)

इस साल कट ऑफ 2022 की तुलना में बढ़ा है। सामान्य अभ्यर्थियों के केस में 2021 में 138, 2022 में 117 और 2023 में 137 और sc, st और OBC उम्मीदवारों की कट ऑफ 2021 में 108 से 2022 में 93 से 2023 में 107 पर जाकर रूकी है

के लिए इस साल बड़ी संख्या में पंजीकरण हुआ थे। परीक्षा में अब तक के सबसे अधिक 20.87 लाख पंजीकरण प्राप्त हुए थे. जो साल 2022 की संख्या से 2.57 लाख से ज्यादा है। आपको बता दे इस साल 20 .87 लाख पंजीकृत उम्मीदवारों में सें 12 लाख महिला उम्मीदवार हैं।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button