उत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़राज्य-शहर

संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची रोती हुई महिला ने की शिकायत।

Uttar Pradesh News Basti: सरकार लगातार जनता के समाधान के लिए जिले के सभी तहसीलों मे संपूर्ण समाधान दिवस के रूप में जनता की समस्या का समाधान किया जाता है आपको बता दें कि आज बस्ती सदर तहसील दिवस में एक ऐसा मामला आया जहां समाधान दिवस के दौरान महिला रोती हुई दिखी महिला की समस्या चकबंदी विभाग के अधिकारियों के भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की कि चकबंदी विभाग के कर्मचारी अधिकारी उस महिला के गांव पिपरपाती में चकबंदी हो रहा है महिला का कहना है

महिला ने आरोप लगाया कि चकबन्दी विभाग के ACO व लेखपाल शिवम सिंह कर्मचारियों द्वारा हमारे जमीन को जो 460 नंबर पर है उस जमीन को हटाकर 3 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर हमको नया चक दे दिया गया जो हमारे लिए असुविधा है आने-जाने में है हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं और हम बहुत गरीब परिवार से हैं थोड़ी सी जमीन हमारी है जिसको चकबंदी विभाग के अधिकारी कर्मचारी गांव के दबंगों से घूस रुपया लेकर हम जैसे तमाम गरीबों का जमीन का जो नंबर है सड़क के किनारे से हटा करके हम लोगों को 3 किलोमीटर दूर कर दिया गया जिसको लेकर हम लोग काफी परेशान हैं बार-बार चकबंदी विभाग का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो आज हम लोग संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सदर तहसील में एसडीएम साहब से शिकायत किया जहां पर एसडीएम साहब ने आश्वासन दिया है कि आप आपत्ति कर दो और आपकी जमीन वही फिर रह जाएगी जो भी चकबंदी अधिकारी इस तरीके से गरीबों को साथ करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चकबन्दी विभाग ने गरीबों की जमीन को रोड से उठाकर 3 किलोमीटर की दूरी पर ट्रांसफर कर दिया जिसको लेकर ग्रामीणों ने तहसील दिवस में एसडीएम सदर से शिकायत किया।

बस्ती सदर तहसील के, पिपरपाती एहतमाली गांव के आधा दर्जन से अधिक किसानों व गरीबों के चकबंदी विभाग के ACO सोनूपार व लेखपाल शिवम सिंह पर पैसा लेकर चक नंबर 423 रामजानकी रोड से हटाकर 3 किमी. काफी दूरी पर ट्रांसफर कर दिया जहां पर हम लोगो को आने जाने काफी समस्या है हम लोग साधन विहीन है उतने संसाधन नही है। लोगो ने गंभीर आरोप लगाया है जिस के संबंध में तहसील दिवस पर प्रभारी अधिकारी को पत्र देकर मनमाने तौर पर गलत तरीके से चक बना दिये जाने पर चकबंदी विभाग के खिलाफ कारवाही की मांग किया है ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 158 मामला आया जिसमे 76 राजस्व ,58 पुलिस और अन्य विभाग का था जिसमे 20 मामला का निस्तारण करा दिया गया जब महिला रो रही थी उसके बारे ने एसडीएम विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि इसमें चकबन्दी विभाग की लापरवाही सामने आ रही है इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दिया जा रहा है दोषी पाए जाने पर कार्यवायी की जायेगी ।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button