नई दिल्ली: घर बैठे भूख मिटाने की शानदार ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने अपनी खास डेली सर्विस को बंद करने का ऐलान कर दिया है. Swiggy ने अपनी खास सर्विस पांच बड़े शहरों में बंद किया है, इन शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद शामिल है.
कंपनी के इस फैसले से कई शहरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ये खास सर्विस दिल्ली एनसीआर में खासा पॉपुलर है, खास डिलीवरी बंद होने के बाद दिल्ली एनसीआर के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.कंपनी इस सर्विस की जगह ‘इंस्टा मार्ट’ शुरु कर दिया है.
और पढ़े- गोबर खरीदेगी यूपी सरकारः डेढ सौ रु. प्रति कुंतल भाव तय
इस खास सर्विस से लोगों की रोजमर्रा से जुड़ी चीजें आराम से मिल जाया करती थी जैसे- दूध, फल, अंडे, सब्जियां इत्यादि. लेकिन अब लोगों को इसके लिए खुद दुकान पर जाकर या किसी और एप की मदद से जरुरतों का सामान लेना होगा. मगर अब Swiggy ने नए ऑर्डर लेने बंद कर दिए हैं. ये नियम 10 मई से ही लागू कर दिया गया था. 11 और 12 मई को सिर्फ पुराने ऑर्डर डिलीवर किए जाएंगे. और जिन भी ग्राहक के वॉलेट में उनके पैसे बचे है वो उन्हें रिफंड भी कर दिया जायेगा. कंपनी ने इसकी सूचना ग्राहकों को ईमेल की हेल्प से दे दिया है.