Tahawwur Rana extradition: मुस्लिम हूं, टॉर्चर करेंगे’, जज साहब मुझे बचा लो…26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का आखिरी दांव भी फेल, US कोर्ट में खारिज की अपील
26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश में जुटा है। अब उसने एक नई चाल चली है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तहव्वुर राणा ने भारत में टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। उसने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की।
Tahawwur Rana extradition: तहव्वुर राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए US सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कई बेतुके तर्क दिए थे। यहां उसका एक भी दांव नहीं चल पाया।
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का आखिरी दांव भी फेल हो गया। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से उसे तगड़ा झटका है। कोर्ट ने तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण रोकने को लेकर दायर की गई याचिका खारिज को खारिज कर दिया है।
तहव्वुर राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए US सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कई बेतुके तर्क दिए थे। यहां उसका एक भी दांव नहीं चल पाया और कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया।
US सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जज एलेना कगन ने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने को लेकर तहव्वुर राणा की यह याचिका खारिज की। राणा ने याचिका दायर कर कहा था कि उसके भारत प्रत्यर्पण पर इमरजेंसी स्टे लगाया जाए। याचिका में तहव्वुर राणा ने कई तर्क दिए। उसने ‘पाकिस्तानी कार्ड’ खेलने की कोशिश की। साथ ही अपनी बीमारी भी हवाला दिया। बावजूद इसके उसकी याचिका को खारिज कर दिया गया।
पढ़ें : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा धमाका, मोटरसाइकिल में लगाए गए IED में धमाका, 5 लोगों की मौत
तहव्वुर ने दिए थे कई तर्क
तहव्वुर राणा ने अपनी याचिका में कहा था कि अगर उसे भारत भेजा गया तो उसे वहां टॉर्चर किया जाएगा। वह पाकिस्तानी मूल का मुसलमान है। इसलिए उसे अगर भारत में प्रताड़ना का सामना करना पड़ सकता है। उसने यह भी कहा कि उसकी सेहत अब ठीक नहीं है और वह कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है। उसे नहीं मालूम कि वह और कितने दिनों तक जिंदा है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कौन है तहव्वुर राणा?
मुंबई हमले की चार्जशीट के मुताबिक राणा हमले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली की मदद कर रहा था। वो ISI और लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है। वह पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक है।
अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी 2024 को मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी। अदालत ने इस मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी। गौरतलब है कि तहव्वुर राणा को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था। राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वांटेड है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV