उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: नदी में नहाने गया किशोर डूबा, तलाश जारी

Teenager who went to take bath in river drowned, search continues



UP Bijnor News: बच्चों के साथ खेलते खेलते एक कक्षा 6 में पढ़ने वाला 12 वर्षीय किशोर नहाने के लिए नदी की ओर चला गया, और उसने नदी में छलांग लगा दी। लेकिन नदी में पानी के तेज बहाव के चलते बालक पानी में डूबता चला गया। पानी के अन्दर ही अन्दर लापता हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम नदी के अंदर लापता किशोर को तलाश कर रही है। लेकिन उसका अभी कहीं कोई पता नहीं चला है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक अफजलगढ़ नगर के मोहल्ला किला निवासी राजपाल सिंह उर्फ बब्बू का 12 वर्षीय पुत्र गौरव शनिवार की देर शाम चार बजे के करीब मौहल्ले के बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलने के दौरान वह ईदगाह मार्ग पर अमला नदी में नहाने लगा। नहाने के लिए उसने कपड़े उतारे और अमला नदी में छलांग लगा दी। पानी के तेज बहाव के साथ वह बह गया।जहां पुल पर खड़े बच्चों ने उसके परिजनों को गौरव के नदी में डूबने की सूचना दी।सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंचे सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष अफजलगढ़ योगेश चौधरी ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से 12 वर्षीय किशोर की तलाश शुरू कर दी।नदी में किशोर के डूबने की सूचना पर माता-पिता का बुरा हाल है। वहीं नदी में बालक के डूबने की खबर सुनते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।वहीं पुलिस और गोताखोर नदी में डूबे किशोर की तलाश में पूरी तरह जुटे हुए हैं।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button