Bihar Assembly Election 2025: ‘तेजस्वी ही सीएम फेस हैं…’, पटना मीटिंग से पहले ही आरजेडी ने कांग्रेस के सामने खींची लकीर
बिहार चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन की पहली बैठक पटना में होनी है. सीटों का मसला सुलझाने के लिए होने वाली इस बैठक से पहले राष्ट्रीय जनता दल ने सीएम फेस के लिए कांग्रेस के सामने तेजस्वी यादव का नाम आगे कर दिया है.
Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दो दिन पहले दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। दिल्ली के बाद अब पटना में बैठकों का दौर चल रहा है। आज विपक्षी महागठबंधन के नेताओं की पटना में बैठक होनी है जिसमें सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री उम्मीदवार जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी है। इस बैठक से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव के नाम पर दावा ठोका है।
जानें आरजेडी प्रवक्ता ने महागठबंधन की बैठक से पहले क्या कहा?
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने महागठबंधन की बैठक से पहले कहा कि चुनाव नजदीक हैं और हम अपने घटक दलों के साथ बैठकर आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में शीर्ष नेताओं की बैठक हुई और आज 2 बजे से घटक दलों के नेता आरजेडी प्रदेश कार्यालय में बैठक कर चुनाव पर चर्चा करेंगे। मृत्युंजय तिवारी ने साफ तौर पर कहा कि 2020 में भी तेजस्वी यादव सीएम उम्मीदवार थे और 2025 में भी वे ही मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा हैं।
पढ़े : आज पटना में महागठबंधन की अहम बैठक, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
उन्होंने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जेडीयू को नीतीश कुमार के नेतृत्व का दावा करने वाले पोस्टर लगाने पड़ रहे हैं। आरजेडी प्रवक्ता ने दावा किया कि बिहार की जनता कह रही है- 2025, नीतीश खत्म। इससे पहले, महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी नालंदा की रैली में तेजस्वी को छोटा भाई बताते हुए उन्हें सीएम बनाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अगर हमारे पास दो-तीन दर्जन विधायक आ जाएं तो हमारी सरकार बन जाएगी। छोटे भाई तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और मैं डिप्टी सीएम।
कांग्रेस के रुख पर रहेगी नजर
राजद ने सीएम के लिए तेजस्वी यादव का नाम आगे बढ़ाया है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी तेजस्वी के नाम पर सहमति जताई है। ऐसे में अब सबकी निगाहें कांग्रेस के रुख पर रहेंगी। पिछले दिनों पटना पहुंचे कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने सीएम चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि चुनाव के बाद सभी दलों के नेता एक साथ बैठेंगे। इसके बाद से ही सीएम चेहरे को लेकर महागठबंधन में अलग-अलग सुर और तेजस्वी के नेतृत्व पर कांग्रेस की असहमति को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सचिन पायलट के इस बयान के बाद ही तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे थे। मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने अच्छी चर्चा की बात कही थी। सीएम फेस के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन दलों के नेता मिल बैठकर फैसला लेंगे। हम मिल बैठकर तय करेंगे कि चुनाव से पहले करना है या चुनाव के बाद। दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव पटना लौट आए हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
राजद कार्यालय में होगी बैठक
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक आरजेडी प्रदेश कार्यालय में होनी है। बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन के घटक दलों की यह पहली बैठक है। इस बैठक में तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा और संजय यादव, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान शामिल होंगे। लेफ्ट पार्टियों की बात करें तो सीपीआई (एमएल) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय और सीपीआई (एम) से दो नेता भी शामिल होंगे। वीआईपी का प्रतिनिधित्व मुकेश सहनी करेंगे। गठबंधन की एकता और चुनावी रणनीति पर चर्चा इस बैठक का एजेंडा बताया जा रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV