नासै रोग हरै सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा, जनुमान जयंती के अवसर पर कई बार लोग सही जानकारी नहीं होने के चलते सही ढ़ंग से पूजा नहीं कर पाते लेकिन हम आपको बजरंगबली से जुड़ी हुई कुछ ऐशी बाते बताएंगे जिससे आपक जीवन में बड़ा बदलाव होगा
दरअसल हनुमान जयंती बजरंग बली की भक्ति का दिन है. आज ही के दिन उनका जन्म हुआ औऱ इश अवसर पर उनके भक्त खुशियां मनाते हैं औऱ उनको प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं,वैसे तो जब भी भगवान की पूजा की बात आती है इसमें श्रध्दा एख मात्र कुंजी है जो ईश्वर को प्रसन्न कर सकती है
लेकिन शास्त्रों के अनुसार पूजा के विधि-विधान का विषेश महत्व है. इसी तरह से बाबा बजरंग बली की विधिवत पूजा का भी अलग ही महत्व है,औऱ अगर नियमों को ध्यान में रखकर व्रत-पूजन किया जाए तो भक्त को पूजा का फल जरूर प्राप्त होता है.
इन बतों का रखें खास ध्यान
हनुमान जयंती पर पूजा करने के लिए आप राहुकाल का विशेष ध्यान रखें क्योंकि राहुकाल में हनुमान जी की पूजा नहीं का जाती है,कभी भी बंदरों को परेशान नहीं करना चाहिए, इससे हनुमान जी नाराज होते हैं
इस दिन काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए
साथ ही श्रीराम औऱ माता अंजनी की पूजा जरूर करनी चाहिए,पूजा करते समय साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए
ये भी पढ़े… Sanjay Raut: संजय राउत ने क्या कहा महाराष्ट्र सरकार है नपुंसक !
सीएम योगी ने दी बधाई
हनुमान जन्मोत्सव देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. वहीं इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करके दे देश औऱ प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में मंदिरो को सजाया गया है.