आतंकी वारदातः मोगादिक्षु में दो कार बम विस्फोटों में 100 से ज्यादा की मौत
सोमालिया में आंतक पर अंकुश लगाने पर चर्चा के लिए वहां के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद, प्रधानमंत्री संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। माना जा रहा है कि इसके विरोध में ही इस्लामी कट्टरपंथी ग्रुप अल शबाब ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है।
नई दिल्ली। सोमालिया की राजधानी मोगादिक्षु में एक आतंकी वारदात का बड़ी वारदात हुई। मोगादिक्षु में दो कारों में हुए बम विस्फोटों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी। इस आतंकी वारदात की घटना की जिम्मेदारी सोमालिया के इस्लामी कट्टरपंथी ग्रुप अल शबाब ने ली है।
सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने इस आतंकी घटना को क्रूर व कायरता पूर्ण करार दिया है। हसन शेख ने कहा कि हम किसी वारदात से डर कर आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई बंद करने वाले नहीं हैं।
मोगादिक्षु पुलिस के प्रवक्ता सादिक दुदीश का कहना है कि मृतकों में अधिकांश बच्चे, बूढे व महिलाओं शामिल हैं। मोगादिक्षु की न्यूज एजेंसी सोन्ना ने वारदात में स्वतंत्र पत्रकार मोहम्मद इस्से कोना के मारे जाने की पुष्टि की है।
यह भी पढेंःमन की बातः पीएम मोदी बोले- युवा व छात्र शक्ति ही हमारे विकसित भारत के संकल्प के आधार
पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि एक कार बम विस्फोट शिक्षा मंत्रालय की चाहरदीवारी के बाहर हुआ। दूसरा बम विस्फोट एक रेस्टोरेंट को निशाना बनाकर किया गया था। सोमालिया सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कड़े कदम उठाने जा रही है।
सोमालिया में आंतक पर अंकुश लगाने पर चर्चा के लिए वहां के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद, प्रधानमंत्री संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। माना जा रहा है कि इसके विरोध में ही इस्लामी कट्टरपंथी ग्रुप अल शबाब ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है।
बता दें कि इससे पहले 2017 में भी सोमालिया की राजधानी मोगादिक्षु में एक ट्रक में विस्फोट हुआ था। इस आतंकी वारदात में तब पांच सौ लोगों को जान गयी थी।अब फिर से इसी तरह की वारदात होने से वहां के नागरिक बुरी तरह से सहमे हुए हैं।