नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के बडगाम इलाके में बृहस्पतिवार को आंतकवादियों ने एक सरकारी अधिकारी कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। यह कश्मीरी पंड़ित एक सरकारी अधिकारी था, तहसील के राजस्व विभाग में कार्यरत था।
पुलिस का कहना है कि आंतकवादियों ने आज सुबह बडगाम इलाके में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को गोली मार दी थी, उसे घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उपचार के दौरान कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी।
और पढे़- MCD के बुलडोजर का विरोध करने पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, आप विधायक गिरफ्तार
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आंतकवादियों को पकड़ने के लिए सारे इलाको को घेर लिया था, लेकिन कई घंटे से सर्च आपरेशन के बाद भी ये आतंकवादी पकड़े नहीं आ सके हैं। आंतकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडित को ही निशाना बनाने की घटना के बाद कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लेकर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है।