गोरखपुर: जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न पढने के आदेशों के बावूजद एक मुस्लिम बुजुर्ग ने दुस्साहस दिखाते हुए गोरखपुर के सीडीओ के सरकारी आवास के सामने नमाज पढी और सीडीओ आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे। उन्होने उस बुजुर्ग को नमाज पढने से रोकने को कोई प्रयास नहीं किया।
गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संजय कुमार मीणा (आईएएस) के सरकारी आवास के बाहर बुजुर्ग के नमाज पढ़ने की वीडियो वायरल होने से पुलिस प्रशासन व सुरक्षाकर्मियों के होश उड़े हुए हैं। उन्हें अब अपने ऊपर कार्रवाई होने का डर सताने लगा है।
जनपद के बड़े अधिकारी के सरकारी आवास के गेट पर नमाज पढे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद जनपद के प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी का कहना है कि जिस व्यक्ति ने भी सरकारी आवास के सामने नमाज पढ़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है, उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस प्रकरण में एसपी सिटी ने जांच के आदेश दे दिये हैं। मोहर्रम का त्यौहार करीब होने के वजह से कहीं शहर के हालात ने बिगड़ जाएं, इसलिए पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। पुलिस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। बता दें कि कोरोना की वजह से बीते दो साल से मोहर्रम का जुलूस नहीं निकला है। इस बार किसी त्यौहार के मनाने व जुलूस निकालने पर कोई पाबंदी न होने से इस बार मोहर्रम पर जुलूस निकाला जाएगा। इसलिए पुलिस पहले से ही अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।