उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Fatehpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला साधू का शव

The body of a sadhu was found in a well under suspicious circumstances

UP Fatehpur News: फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के खैदीपुर मजरा सेमरी गाँव निवासी 80 वर्षीय साधू चंद्र पाल लोधी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिलने से हड़कंप मच गया है। गांव के नजदीक छीतमपुर गांव के मौनी बाबा मंदिर में अखंड रामायण के आयोजन में गए हुए थे, रात के मंदिर में ही संत महात्मा सो रहे थे, जब सुबह लोगों ने महात्मा चंद्र पाल को नहीं पाया तो लोगो ने मंदिर परिसर से लेकर आस पास तलाश की मगर कोई पता न लगा। मंदिर के आयोजकों ने महात्मा के गांव खबर भेज दि। आसपास के गांव में खोजबीन शुरू कि मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली। तभी अचानक एक बच्चे की नजर मंदिर परिसर में बने कुएं में पड़ी, देखा गया कि बाबा कुएं के अंदर पड़े हैं। मृतक का बेटा श्याम जो मौके पर मौजूद था, उसने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद लग भग एक घंटे के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन जब तक शव को बाहर निकाला गया साधु की मौत हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की माने तो कुएं में जहरीली गैस भरी हुई थी, जिसके दम घुटने की वजह से उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद डेड बॉडी को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि, पहले तो कुएं से जहरीली गैसों को निकाला गया उसके बाद शव को निकल कर रेस्क्यू किया गया, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button