चुनाव

Rahul Gandhi on Election: प्रचार के अंतिम दिन राहुल गांधी ने किया दावा, गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात

Rahul Gandhi made a claim on the last day of campaign, said a big thing about the alliance

Rahul Gandhi on Election: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha ) के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार अभियान गुरुवार को थम गया। बता दें कि सातवें और आखिरी चरण के लिए एक जून को मतदान होने वाला है। वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे। चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिए कई चुनावी अभियान, बड़ी-बड़ी रैलियां,  और रोड शो किए हैं।  चुनाव आयोग ने 16 मार्च को चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। जिसके बाद देशभर में आचार संहिता लागू हो गई थी। सात चरणों में होने वाले चुनाव अभियान में कांग्रेस (congress party ) पार्टी ने अपनी पूरी ताकत दिखाने की कोशिश की है। प्रचार ख़त्म होने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने एक वीडियो शेयर कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी RahulGandhi ने I.N.D.I. ब्लॉक की सरकार बनने का एक बार फिर से दावा किया है। राहुल गांधी Rahul Gandhi ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को विश्वास भी दिलाया है, कि 4 जून को I.N.D.I.A. की सरकार बनने जा रही है। सोशल मीडिया  प्लेटफॉर्म X पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक्सपर पोस्ट किया। पोस्ट के जरिए गांधी ने, कांग्रेस Congress के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया और कहा कि, “ मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि I.N.D.I.A. की सरकार बनने जा रही है। राहुल गांधी Rahul Gandhi ने कहा कि ,”मैं गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं, जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े हैं”।

उन्होंने कहा कि ‘’हम जनता से जुड़े हुए वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ने में सफल रहे और प्रधानमंत्री के बार-बार भटकाने के प्रयास के बावजूद किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों के लिए आवाज उठाई। हमने मिलकर वैकल्पिक विज़न के रूप में हर वर्ग का जीवन बदलने वाली क्रांतिकारी गारंटियां देश के सामने रखीं और अपना संदेश कोने कोने तक पहुंचाया।

 बता दें कि 1 जून को 57 सीटों पर पोलिंग है. उसके बाद 4 जून को मतों की गणना होगी.साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मतगणना के दिन पोलिंग बूथ पर आखिरी मिनट तक EVM पर नजर बनाए रखें।

बता दें कि राहुल गांधी ने सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को पंजाब में कांग्रेस के लिए प्रचार किया, जबकि प्रियंका गांधी ने सोलन में रोड शो कर चुनाव प्रचार का समापन किया। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी  ने 107 रैलियों, रोड शो, बातचीत और प्रमुख अभियान कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रियंका गांधी ने भी 108 सार्वजनिक बैठकों और रोड शो में हिस्सा लेकर जोशपूर्ण अभियान चलाया।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button