मुख्य सचिव ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों से कहा-किसानों की धान तौलाई में कोई अनियमितता न हो
दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश में डेंगू मामलों में कमी आई है, लेकिन निरंतर सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रदेश में दिमागी बुखार में विगत वर्ष की तुलना में रोगियों की संख्या तथा मृत्यु दर में कमी आई है, लेकिन बस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच और गोण्डा जनपदों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कृषि, नियोजन, पशुधन, स्वास्थ्य, खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
मुख्य सचिव ने मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने धान खरीद केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं मुहैया कराने को कहा। किसानों की धान तौलाई में अनियमितता नहीं होनी चाहिए। इसके लिए डिजिटल सिस्टम का प्रयोग किया जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी जनपद में कहीं भी गोवंश छुट्टा न घूमें। छुट्टा जानवरों से किसानों की फसल बचाने के लिये अभियान चलाकर छुट्टा गोवंश को गो-आश्रय स्थल भेजें। जिन जनपदों में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट की स्थापना नहीं हुई है, वहां यूनिट की स्थापना शीघ्र करायी जाये।
दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश में डेंगू मामलों में कमी आई है, लेकिन निरंतर सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रदेश में दिमागी बुखार में विगत वर्ष की तुलना में रोगियों की संख्या तथा मृत्यु दर में कमी आई है, लेकिन बस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच और गोण्डा जनपदों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
यह भी पढेंः मुख्य सचिव ने विशेष सचिवों से कहा- हर विभाग कुछ नया करने का लक्ष्य निर्धारित करें
इससे पूर्व, नगर आयुक्त मथुरा ने बताया कि नगर निगम मथुरा-वृंदावन में विभिन्न माध्यम जैसे आईजीआरएस, नगर निगम टोल फ्री नंबर, सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से मिलने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए उपाय एप तैयार किया गया है। उपाय एप पर अपलोड होने वाली शिकायतों को श्रेणी वार 24 घंटे, 48 घंटे और अधिकतम 72 घंटे में निस्तारण किया जा रहा है। इसके अलावा जिलाधिकारी अयोध्या ने ‘100 दिन 100 उद्योग’ विषय पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया।
मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल ने बताया कि जिले में प्लास्टिक संग्रह अभियान चलाकर 75 क्विंटल प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक को एकत्र कर रीसाइक्लिंग के लिये भेजा गया है। साथ ही 5178 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बैग जब्त किए गए और 6.04 लाख रुपये जुर्माने के रूप में एकत्र किए गए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि डा0 देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव पशुपालन डा0 रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थसारथी सेन शर्मा, सचिव नियोजन आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।