The Diplomat Box Office Collection Day 2: The Diplomat ने पकड़ी रफ्तार! दूसरे दिन की इतने करोड़ की कमाई
जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म द डिप्लोमैट14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इससे पहले रिलीज हुई विक्की कौशल की छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। जॉन की फिल्म से उम्मीद लगाई गई कि यह लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित मूवी को टक्कर देने का काम करेगी। ओपनिंग डे के बाद अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है।
The Diplomat Box Office Collection Day 2: जॉन अब्राहम की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है। दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा दिखा।
पढ़ें : सीने में तेज दर्द के बाद इमरजेंसी में कराया एआर रहमान को अस्पताल में भर्ती
जॉन अब्राहम (John Abraham) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने होली पर धमाका मचा दिया है। उसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है और दूसरे दिन भी इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा देखने के लिए मिल रहा है।
शिवम नायर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से बढ़िया रिव्यू मिल रहे हैं। असल कहानी पर आधारित इस फिल्म ने ना केवल ऑडियंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी, बल्कि बड़े पर्दे पर भी खूब नट छाप रही है।
पढ़ें : फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ ने दूसरे दिन भी मचाया धमाल
Sacnilk ने अब फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। फिल्म 14 मार्च को होली वाले दिन रिलीज हुई थी जिसका इसे काफी फायदा भी हुआ है। इसने बॉक्स ऑफिस पर चार करोड़ रुपये के साथ ठीकठाक शुरुआत की है। इसके बाद दूसरे दिन इसकी कमाई के आंकड़े में हल्की बहुत ग्रोथ भी देखी गई। अर्ली ट्रेंड की माने तो, ‘द डिप्लोमैट’ ने दूसरे दिन करीब 4.5 करोड़ रुपये कमाए हैं जिसके बाद इसका अबतक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 8.5 करोड़ रुपये हो चुका है।
आज रविवार है तो आज ‘द डिप्लोमैट’ के बॉक्स ऑफिस नंबर में और सुधार देखने के लिए मिल सकता है। सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद अभी भी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ बनी हुई है लेकिन गुड वर्ड ऑफ माउथ को देखते हुए लग रहा है कि जॉन की ‘द डिप्लोमैट’ भी आने वाले दिनों में धमाल मचा सकती है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
द डिप्लोमैट’ ने 2 दिनों में इन फिल्मों को पछाड़ा
बॉलीवुड के लिए 2025 अबतक कुछ खास नहीं बीत रहा है। हिट से ज्यादा हिंदी सिनेमा में फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लग गई है। हालांकि, ‘डिप्लोमैट’ ने अच्छी शुरुआत की है और केवल दो दिनों में ही ‘लवयापा’ (7.69 करोड़) और ‘आजाद’ (7.61 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। उसका अगला टारगेट ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (11.60 करोड़), ‘क्रेजी’ (13.09 करोड़) और ‘बैडएस रविकुमार’ (13.78 करोड़) हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV