बिजनौरः पहाड़ी इलाको में हो रही लगातार भारी बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि यहां गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।गंगा किनारे बसे गाँव वालों को बाढ़ का खतरा सता रहा है। गाँव में सड़कों से लेकर खेत-खलिहान तक गंगा के पानी डूबने लगे हैं।
गंगा के रौद्र रूप को देखते हुए बिजनौर पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को गंगा के पार न जाने की अपील की है।पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी गंगा के तेज बहाव में ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर गंगा पार से पशुओं के लिए चारा लाते हुए साफ तौर से देखे जा सकते हैं। इससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने होने का संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढेंः लेखपाल का आईएएस को गाली देते हुए वीडियो वायरल, कहा- जिलाधिकारी की ऐसी की तैसी
बिजनौर के मंडावर क्षेत्र में गंगा किनारे बसे दर्जन भर गाँव के ग्रामीण गंगा की उफनती रफ्तार से परेशान हैं। वहीं चांदपुर के खादर इलाके में आधा दर्जन गाँव में तेज़ी से पानी सड़कों व गन्ने की खेती में जमा होने लगा है, जिससे किसानों की गन्ने की लहलहाती फसलों में गंगा का पानी जमा होने से उन्हें भारी नुकसान होने का डर सताने लगा है।
गंगा किनारे बसे बिजनौर के कोहरपुर गाँव के ग्रामीण पुलिस प्रशासन के अलर्ट के बावजूद गंगा के तेज बहाव में गंगा पार से नाव के ज़रिए पशुओं के लिए चारा लाते गंगा की बीच धार में साफ तौर से देखे जा सकते हैं। चांदपुर के करतार सिंह का कहना है कि यदि हम चारा नहीं लगाएंगे, तो उनके पशु भूखे रह जाएंगे। इसलिए गंगा पार से चारा लाना उनकी मजबूरी है।