ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

G-20 स्‍वास्‍थ्‍य कार्य समूह की पहली बैठक Thiruvananthapuram में शुरू हुई.

Latest News India! भारत की  G-20 अध्यक्षता की पहली G-20 स्वास्थ्य कार्य ग्रुप की पहली मीटिंग केरल के तिरुवनंतपुरम में शुरू हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार (Bharti Praveen Pawar) और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन (V. Muraleedharan) ने उद्घाटन समारोह में भाषण दिया.

3 दिनों की बैठक में स्वास्थ्य आपात स्थितियों से बचाव, तैयारी, प्रतिक्रिया, औषधि क्षेत्र में सहयोग और सभी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्‍ध कराने में सहायता के लिए डिजिटल स्वास्थ्य नवाचार (Digital Health Innovation) पर केन्‍द्रित है. कोरोना वायरस (Corona Virus) के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र सभी विकास संकेतकों का केन्‍द्र बिंदु बन गया है. बैठक में सभी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्‍ध कराना सुनिश्चित करने के लिए ई-संजीवनी (E-Sanjeevani) और आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) जैसे डिजिटल स्वास्थ्य ऐप (Digital Health App) के उपयोग पर भी चर्चा होगी, बैठक में G-20 सदस्य देश, विशेष आमंत्रित देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन (International Organization) के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

गूगल से ली गई तस्वीर

Read: Latest Trivandrum News and Updates at News Watch India

मंत्रालय (Ministry) के मुताबिक, स्वास्थ्य आपात स्थिति का पता लगाना, तैयारियों और प्रतिक्रिया, दवाओं के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाना, डिजिटल (digital) स्वास्थ्य नवोन्मेष और समाधान, 3 ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें G-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में प्राथमिकता दी गई है. इस दौरान मंत्रालय ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य आपात स्थिति (Emergency Situation) के प्रति एहतियात, तैयारियां और प्रतिक्रिया ‘वन हेल्थ’(One Health’)    का फोकस रहेगा और एंटीबायोटिक के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित होना एजेंडे में शीर्ष पर रहेंगे. इसके अलावा दवाओं के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने पर ध्यान दिया जाएगा ताकि सभी तक सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाएं/उपकरण आदि पहुंच सकें.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button