महाराजगंज। जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय छात्रा कम्प्यूटर सेंटर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह लौटकर घर नहीं पहुंची। उसका खून से लथपथ खेतों में पड़ा हुआ शव मिला। छात्रा का बड़ी ही क्रूरता से साथ गला रेतकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है ।
कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गजरा गांव की रहने वाली 17 वर्षीय अंजू सिंह जिले के ही इंदरपुर चौराहे पर कंप्यूटर सीखने जाती थी। शनिवार की सुबह भी वह और दिनों की तरह कम्प्यूर सीखने के लिए साइकिल से अपने घर से निकली थी, लेकिन वह जब दोपहर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की।
परिजन जब उसे ढूंढ रहे थे तो थाना घुघली क्षेत्र के बारीगांव के पास खेतों में छात्रा की साइकिल पड़ी मिली। जब उसकी आस पास में तलाश की गयी तो थोडी ही दूर पर खेत में उसकी लाश मिली। उसका किसी धारदार हथियार से गला रेता गया था। गले के साथ- साथ उसे हाथों पर कटे का निशान पाये गये हैं।
यह भी पढेंः सीएम हेमंत सोरेन को अपनी कुर्सी ही नहीं, अब सरकार ही जाने का ख़तरा !
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि एक छात्रा की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। फिलहाल छात्रा की हत्या के कारण को पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमें बना दी गई है। जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा ।
उधर अंजू सिंह का शव परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । उन्होने किसी से भी दुश्मनी होने की बात से इंकार किया है। पुलिस मामले छात्रा के सहपाठियों से बात करके उसके बारे में जानकारी ले रही है। पुलिस को शक है कि छात्रा के सहपाठियों से पूछताछ से कातिलों के बारे में पता चल सकता है। पुलिस छात्रा में मित्रों, उसके निजी व्यवहार व जीवन को भी जानने का प्रयास कर रही है, ताकि घटना के बारे में कोई कड़ी मिल सके।