Sliderउत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

Today Headlines news Lucknow UP: योगिराज में बदमाशों का*कहर जारी।

Two neighbors have been fighting each other for three days continuously over parking a car in Barfkhana Mishri Bagiya, a locality under Thakurganj police station

Today Headlines news Lucknow UP: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना के अंतर्गत आने वाले मोहल्ले बर्फखाना मिश्री बगिया में गाड़ी खड़े करने को लेकर तीन दिन से लगातार दो पड़ोसी आपस मे भिड़े पड़े है, जिसकी सूचना पीड़ित परिवार की महिलाओं के मुताबिक 2 दिन से एप्लिकेशन के माध्यम से लगातार थाने को दी जा रही है,लेकिन ठाकुरगंज पुलिस मामले को संज्ञान में न ले रही थी ,आज मारपीट तीसरे दिन इस हद पर पहुंच गई कि पड़ोस में रहने वाले बबलू,रितिक ,शिवा,करन ने अपने पड़ोसी विजय कश्यप उम्र लगभग 55 साल बहु आरती उम्र 30 साल लड़की बेबी कश्यप उम्र 25 और तो और माँ गुड़िया जिनकी उम्र लघबघ 50 साल घर मे घुस कर शराब के नशे में बेइंतहा मारा पीटा और घर पर लगातार दिन में अपराधी प्रवर्ति के लोगो के साथ आकर ईट ,पत्थर भी चलाये ,पीड़ित परिवार के मुताबिक ये लोग काफी दबंग प्रवर्ति के लोग है, आये दिन शराब , और अन्य नशे कर के मारपीट करना इनका रोज का काम है,
जहा एक तरफ हमारे सूबे के मुखिया महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक है,वही ये बेखौफ अपराधी प्रकर्ति के लोगो मे अचार संहिता, और धारा 144 का खौफ नही रह गया ,पीड़ित परिवार लगातार दो दिन से थाने के चक्कर लगा रहा है,आज तीसरे दिन इतनी बड़ी वारदात होने के बाद देखना है,की शायद अब पुलिस इस मामले को संज्ञान में ले कर अपराधियो के खिलाफ कोई कार्यवाही करें।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button