Latest News UP Bijnor: धामपुर शुगर मिल के प्रबंधतंत्र ने निष्काम गुप्ता को बनाया धामपुर शुगर मिल का यूनिट हेड
Latest News UP Bijnor: धामपुर शुगर मिल के प्रबंधतंत्र ने निष्काम गुप्ता का कद बढ़ाते हुए उनको धामपुर शुगर मिल का यूनिट हेड बनाया दिया है।निष्काम गुप्ता ने यूनिट हेड का चार्ज संभालते हुए कहा है,शुगर मिल प्रबंधतंत्र ने जो विश्वास उन पर किया है,उस विश्वास पर हमेशा खराब उतारने का कार्य करते रहेंगे।और सभी को साथ लेकर शुगर मिल को आगे बढ़ने का काम करेंगे।दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षत कपूर तथा एचआर हेड सुधीर कुमार इस अवसर पर मौजूद रहे।प्रबंध निदेशक गौरव गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से संबोधित करते हुए निष्काम गुप्ता को धामपुर शुगर मिल का यूनिट हेड बनाए जाने पर बधाई दी है।
सभी उपस्थित विभागअध्यक्षों सेक्शन हेड्स को बताया कि उनके नेतृत्व में सभी लोगों को मिलकर एक टीम के रूप में कार्य करना है।ताकि धामपुर शुगर मिल की तीनों इकाइयों शुगर,डिस्टलरी,पावर आगामी सीजन में कीर्तिमान स्थापित करें।निष्काम गुप्ता धामपुर शुगर मिल की सभी इकाइयों में अपनी जिम्मेदारियां को समझते हुए बहुत ही लगन और मेहनत के साथ कार्य कर चुके हैं। निष्काम गुप्ता ने अपनी बीटेक की शिक्षा पूर्ण करने के बाद धामपुर शुगर मिल में वर्ष 1994 से लेकर 2019 तक जुड़े रहे हैं।उन्होंने एक बड़ी अवधि तक शुगर मिल के विस्तारीकरण पावर प्लांट की स्थापना स्लीप फायर्ड बॉयलर मंसूरपुर तथा बलरामपुर यूनिट में सल्फ़ीटेशन प्लांट से रिफाइनरी प्लांट में तब्दील करने में निष्काम गुप्ता की एक अच्छी अहम भूमिका रही है।
बलरामपुर की रोजागांव यूनिट का विस्तारीकरण 6000 टीसीडी से 8500 टीसीडी भी निष्काम गुप्ता के दिशा निर्देश में हुआ है।निष्काम गुप्ता से पूर्व धामपुर शुगर मिल के यूनिट हेड का चार्ज देख रहे सुभाष पांडे का प्रमोशन करके उन्हें धामपुर शुगर मिल का अधिशासी निदेशक बनाया गया है।इस जिम्मेदारी के अलावा सुभाष पांडे धामपुर शुगर मिल ग्रुप के पूर्णकालिक निर्देशक के दायित्वो का निर्वहन कर रहे हैं।निष्काम गुप्ता ने सत्र 2018-2019 में धामपुर शुगर मिल में इंजीनियर हेड के पद पर कार्य करने के उपरांत बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप को जॉइन किया था।
निष्काम गुप्ता अपने कार्यकाल में बलरामपुर में सल्फ़ीटेशन शुगर प्लांट से रिफाइनरी प्लांट के रूप में परिवर्तित करने तथा डिस्टलरी प्लांट 160 केएलपीडी से 330 केएलपीडी करने तथा गाने के रकबे को 52 500 से 61000 हेक्टेयर क्षेत्रफल वृद्धि कराने पिराई क्षमता एवं रिकवरी प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी एक बड़ी जिम्मेदारी की भूमिका निभाई है।निष्काम गुप्ता एक व्यवहार कुशल व्यक्ति है,और उनकी कार्यशैली स्वच्छ है।उनके व्यवहार कुशलता की मिसाल जनपद बिजनौर में तमाम किसान व अन्य व्यक्ति उनकी प्रशंसा करते हुए देते हैं।
धामपुर शुगर मिल उनके नेतृत्व में अपनी पिराई सत्र 2024-2025 में नए कीर्तिमान स्थापित करें।निष्काम गुप्ता ने इसके लिए गन्ना क्षेत्र के किसानों से उनके गांव में जाकर मिलना शुरू करदिया है।और नई 2 वैरायटी की बुवाई करने के लिए किसानों जागरूक करना,तथा लाल सड़न रोग जैसी बीमारियों से गन्ने को बचाने के लिए योजना बनाना,गन्ना क्षेत्रफल में गन्ने की पैदावार को बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है।निष्काम गुप्ता ने इसके लिए अपनी लगन और मेहनत के साथ काम करना शुरू कर दिया है।उनका यही प्रयास है,कि धामपुर शुगर मिल हमेशा कामयाबी की बुलंदियों पर टिका रहे।और सभी किसान खुशहाल रहे।