UP Hameerpur News: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
The miscreant got shot in the leg in a police encounter
UP Hameerpur News: हमीरपुर जिले में तीन दिन पहले लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की निशानदेही पर लूट का छुपाया हुआ समान बरामद करने गई पुलिस टीम पर बीती रात आरोपी ने लूट का सामान बरामद करने के दौरान लुटे हुए सामान की जगह छिपे हुए अवैध असलहे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने अपराधी के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
बता दे कि, हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के पास बीती 18 तारीख को बृजेंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ जा रहा था तभी रास्ते में उसके साथ बदमाशों द्वारा लूट की गई थी, जिस पर पुलिस ने ओमप्रकाश पाल को गिरफ्तार किया था। ओमप्रकाश पाल की निशानदेही पर पुलिस घटना के दौरान लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल की बरामद को लेकर मौदहा बांध रोड पर गई थी। तभी जिस जगह पर मोटरसाइकिल और मोबाइल छुपा कर रखा गया था। अपराधी ने वहां पर एक अवैध असलहा भी छुपा कर रखा था। चोरी का सामान पुलिस को बरामद करने के दौरान छिपे हुए असलहे से अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस ने अपराधी के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने के बाद इलाज के लिए ले जाया गया।