Deoria News: न्याय की आस में थाने पहुंची महिला को थानेदार ने किया बेदखल
Deoria News: पूरी घटना देवरिया जनपद के मदनपुर थाने की है मदनपुर थाने में थानेदार पद पर राजू सिंह तैनात है। लक्ष्मीना देवी को उनके पाटीदार मारपीट कर घायल कर दिए मारपीट में घायल लक्ष्मीना का गर्भपात हो गया पीड़ित लक्ष्मीना देवी के अनुशार जिसका डॉक्टरी भी कराया गया लक्ष्मीना का कहना है कि जब हम तहरीर लेकर मदनपुर थाने में पहुंची तो थानेदार राजू सिंह हमारी फरियाद सुनने के पहले आग बबूला हो गए और हमें थाने से भगा दिया फिर भी मैं अपनी वृद्ध माँ को लेकर न्याय की आस में लगातार थाने का चक्कर लगाती रही लेकिन थाने से न्याय नही मिला तब अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची तो वहां पर तैनात दरोगा राधा मोहन पांडे ने फरियाद सुनना तो दूर साहब से मिलने तक भी नहीं दिया हम लोगो को गेट से ही भगा दिया मैं अपनी माँ के साथ रोती बिलखती रही लेकिन योगी की निदर्ई पुलिस मेरी एक ना सुनी जब कुछ मीडिया बंधुओं ने हमसे पूछा कि क्या मामला है तो कुछ देर बाद हमें बुलाया गया और मेरी बातें सुनी गई अब देखना है कि योगी सरकार की पुलिस लक्ष्मीना की फरियाद पर कोई कार्रवाई करती है या नही ।
Read Also: The Bagheshwar Sarkar: बाबा बागेश्वर धाम के जीवन पर आधारित बनेगी फिल्म
पीड़ित का कहना है कि 3 माह से थाने और पुलिस कार्यालय का चक्कर लगा रही हूँ लेकिन हमारी फरियाद कोई नही सुनता है साहब हम लोग अपनी फरियाद लेकर कहां जाएं हमारे पिता दिव्यांग है हमारी 6 बहने हैं एक भाई है जिससे विपक्षी हर समय हत्या करने की धमकी देता है शिकायत लेकर जाने पर थाना अध्यक्ष थाने से ही भगा देते हैं साहब हम एक निर्धन गरीब महिला हैं। साहब कुछ तो करें ।