Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

Parliament Session 2024 Live Today: नए सांसद जिस रजिस्टर पर कर रहें है साइन, उसमे लिखा होता है कुछ खास

The register on which the new MPs are signing has something special written in it

Parliament Session 2024 Live Today: भर्तृहरि महताब (Bhartrhari Mahtab) को प्रोटेम स्पीकर चुने जाने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई, जिससे संसद सत्र के पहले दिन ही हंगामा मच गया। शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह (PM Modi and Amit Shah ) समेत नवनिर्वाचित सांसदों ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए। आज हम आपको बताएंगे कि इस रजिस्टर में क्या लिखा हुआ होता है। आइए जानते हैं।

संसद सत्र के पहले दिन काफी हंगामा हुआ। विपक्ष ने दावा किया कि भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर (Protem speaker ) के तौर पर चुनना परंपरा के खिलाफ है। हालांकि विरोध का सदन के अंदर असर नहीं दिखा और सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने लोकसभा सदस्य ( Lok Sabha Member) के रूप में शपथ ग्रहण की। लेकिन इसी बीच आपको बता दें इन सभी के बीच एक ऐसी खास चीज थी जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और वह है रजिस्टर। इस रजिस्टर पर सभी सांसदों ने शपथ लेने के बाद हस्ताक्षर किए । आइए जानते हैं जिस रजिस्टर पर सभी सांसद अपने हस्ताक्षर कर रहे थे, उसमें आखिर लिखा क्या होता है?

रजिस्टर में लिखी होती हैं यें तीन बातें

लोकसभा सदस्य (Lok Sabha Member) पद की शपथ लेने के बाद जिस रजिस्टर पर सभी सांसद कुछ लिखते हुए दिखाई दिए उसमें क्या होता है, यह सब को जानना चाहिए। इस रजिस्टर में तीन चीजें लिखी होती हैं।

  1. रजिस्टर पर सबसे पहले लिखा होता हैं लोकसभा सदस्य का नाम
    2 फिर लिखा हुआ होता हैं चुने गए राज्य या लोकसभा क्षेत्र का नाम(Constituency/ State)- इस कॉलम का मतलब है, वह लोकसभा क्षेत्र या राज्य जहां से सांसद चुनकर आए हैं।
  2. Signature- ऊपर के दोनों कॉलम को भरने के बाद सांसदों (parliament) को अंतिम में अपना साइन करना होता है।

इन सांसदों ने ली शपथ

प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राधा मोहन सिंह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, ललन सिंह और एचडी कुमारस्वामी आज लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने वालों में शामिल थे।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button