Sliderउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगबड़ी खबरराज्य-शहर

Baba Crime Kundli: ‘बाबा की क्राइम कुंडली’ का वो राज, जो आपके होश उड़ा देगा!

‘बाबा की क्राइम कुंडली’ का वो राज, जो आपके होश उड़ा देगा!

Baba Crime Kundli: 122 लोगों की मौत का जिम्मेदार नारायण साकार हरि की तलाश में पुलिस शहर-शहर दबिश डाल रही है। लेकिन दिलचस्प बात ये भी है कि पाखंड और अंधविश्वास की नींव पर अपना साम्राज्य खड़ा करने वाला नारायण साकार खुद कभी पुलिसकर्मी था।

बाबा के करीबियों का दावा है कि खाकी में सूरज पाल का मन लगा नहीं और उसने अपना नाम और काम बदलकर सत्संग की दुकान लगानी शुरू कर दी.. यहीं से सूरज पाल दुनिया के लिए नारायण साकार हरि उर्प भोले बाबा बन गया। बाबा पहले पुलिस की नौकरी करते थे फिर नौकरी छोड़ दी भोले बाबा पहले पूजा पाठ किया करते थे फिर उन पर कुछ सिद्धि आ गई उसके बाद वह लगातार चमत्कार दिखाने लगे। नारायण साकार हरि के समर्थकों में उसकी अबतक यही पहचान थी.. लेकिन इस हादसे के बाद बाबा के पुराने पाखंड भी सामने आ रहे हैं

सूत्रों के मुताबिक साल 1997 में जब सूरज पाल पुलिस में था तो उस पर यौन उत्पीड़न केस में एफआईआऱ दर्ज हुई थी औऱ इस मामले में वो जेल की हवा भी खा चुका है। यानी नारायण साकार हरि खाकी वर्दी पहनकर खुद कानून को तार-तार कर रहा था, बहुत संभव है कि कानून का हंटर पड़ने के बाद मजबूरन उसे नौकरी छोड़नी पड़ी हो और फिर उसने ढोंगी बाबा बन कर लोगों को ठगने का रास्ता चुन लिया होगा। बताया जा रहा है कि पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद सूरज पाल अपने पैतृक गांव कासगंज के बहादुरनगर पहुंचा जहां उसने पहले छोटी सी कार में सत्संग शुरू किया था

इसके बाद आगरा से सूरज पाल के बाबा नारायण साकार हरि बनने की कहानी शुरू होती है.. आज यहां पर भले ही आपको आलीशान कोठी नजर आ रही हो लेकिन तब यहां छोटा सा मकान था और यहीं नारायण साकार हरि सत्संग करता था।

हैरत की बात है कि हाथरस में 121 लोगों की मौत के बाद भी बाबा के अंधभक्तों की नींद नहीं खुली है, आगरा में बाबा के पहली अंधविश्वास की दुकान पर आज भी लोग माथा टेकने और दंडवत प्रणाम करने पहुंच रहे हैं

धीरे-धीरे बाबा के अंधविश्वास का दायरा बढ़ता गया.. अनुयायियों की संख्या बढ़ती गई है… कासगंज और आगरा से निकलकर बाबा कि प्रसिद्धि कई और जिलों तक फैल गई.. जिसकी आड़ में इसने जमीन कब्जाने से लेकर कई दूसरे अपराधिक कारनामों को अंजाम दिया.. मगर अब साकार हरि की क्राइम कुंडली खुल चुकी है।

ज़ाहिर है.. हाथरस में 122 मौत का गुनहगार बाबा साकार का ये पहला अपराध नहीं है.. इसके काले कारनामों की लंबी फेहरिस्त है.. जिसे ये अपने सफेद कपड़ों और रंगीन चश्मों के पीछे छिपाने की कोशिश कर रहा था…लेकिन अब उसकी असली तस्वीर दुनिया के सामने आने वाली है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button