ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

इस सरकारी कंपनी का शेयर सप्ताह के पहले दिन ही बना रॉकेट, एक साल में 370% की तेजी

RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में आज काफी तेजी दिख रही है। कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया है। पिछले 3 साल में इसके शेयरों में करीब 370 परसेंट तेजी आई है। जानिए क्या है वजह…

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में 24 जुलाई यानि की आज भारी उछाल देखने को मिला। कंपनी का शेयर हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में 7.32 फीसदी उछाल के साथ 146.65 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 सप्ताह का टॉप लेवल (top level) है। पिछले सत्र में यह 136.65 रुपये पर बंद हुआ था। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने इस साल अपने इन्वेस्टर्स को करीब 111 परसेंट रिटर्न दिया है जबकि पिछले एक साल में इसमें 368 फीसदी तेजी आ चुकी है। सुबह 11 बजे यह 4.72 फीसदी की तेजी के साथ 143.10 रुपये पर ट्रेड (trade) कर रहा था। RVNL रेलवे की कंस्ट्रक्शन कंपनी है।

बता दें 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के कंपनी का शेयर मूविग एवरेज से ऊपर ट्रेड (Trade) कर रहा है। इसका 14 दिन की अवधि का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 80.55 है। अमूमन 30 से नीचे इसे ओवरसोल्ड माना जाता है जबकि 70 से ऊपर ओवरबॉट की स्थिति होती है। कंपनी का पीई यानी प्राइस टु अर्निंग्स रेश्यो 22.47 है जबकि प्राइस टु बुक यानी पीबी 4.63 है। डेटा के मुताबिक इसकी एवरेज टारगेट प्राइस 130 रुपये है। यानी इसमें 9% गिरावट की आशंका है। लेकिन इसका एक साल का Beta 0.67 है जो इस बात को दर्शाता है कि इसमें गिरावट की आशंका बहुत कम है।

शेयर में क्यों उछाल क्यों?

Read: Share Market Latest News in Hindi | News Watch India

जानकारों का कहना है कि इसका अगले रेसिसटेंस लेवल 151.70 रुपये हो सकता है। अगर यह 128 रुपये से नीचे गया तो फिर नियर टर्म में 106 रुपये तक गिर सकता है। आरवीएनएल (RVNL Share Price) ने हाल में एक सब्सिडियरी कंपनी बनाई है जिसका नाम Kinet Railway Solutions Ltd रखा गया है। इसमें आरवीएनएल (RVNL Share Price) की 25 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा इसमें रूसी कंपनी Metrowagonmash की 70 फीसदी और Locomotive Electronic Systems की 5 फीसदी हिस्सेदारी है। साथ ही आरवीएनएल को नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से ओडिशा में 808 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button