धर्म संसद मामले में सरकारों को सुप्रीम कोर्ट ने चेताया, कहा ये बातें
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में आज धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में सुनवाई में कोर्ट ने समाज में वैमनस्य फैलाने वाले भाषणों को लेकर खासी नाराजगी जतायी। हेट स्पीच मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड और हिमाचल सरकारों को फटकार लगायी। साथ ही कोर्ट ने आदेशित किया कि सरकारों को अस्वीकार्य भाषणों पर रोक सुनिश्चित करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।
नाराज आजम खान ने अखिलेश के लोगों से मिलने से किया इंकार,क्या सपा का साथ छोड़ेगे ?
यहां हम आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में हेट स्पीच के आरोप में जूना अखाडे के महामंडेश्वर नरसिंहानंद गिरि व उनके साथी जितेन्द्र नारायण त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले के तूल पकड़ने पर बाद गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। इसके बाद हिमाचल प्रदेश में भी हेट स्पीच का मामला सामने आया था। इन मामलों के प्रकाश में आने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी, जिस पर आज सुनवाई हुई।