Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़

UP Latest News: अलीगंज के देवकी नर्सिंग होम से सटी इंग्लिश शराब की दुकान और बियर शोप पर आए दिन होता है बवाल

UP Latest News: थाना अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवकी नर्सिंग होम से सटे हुए इंग्लिश शराब की दुकान और बियर की दुकान पर आए दिन होता है बवाल। नियमानुसार शराब दुकान खोलने के लिए आबकारी विभाग की गाइडलाइंस मानो पीने और पिलाने वालो की सुविधा को ध्यान में रखकर ही बनाई है, अस्पताल हो या मंदिर मस्जिद ,या फ़िर स्कूल, कॉलेज इनसे महज 50 मीटर दूरी पर न शराब बेचने की छूट हैं, न पीने की ।

वही देवकी नर्सिंग होम से बिल्कुल सटे हुए इंग्लिश शराब की दुकान और बियर की दुकान के बाहर शाम से देर रात तक लगातार लगा रहता है गाड़ियों का जाम ,वही बाहर खुले में शराब पीकर आये दिन रोज होता है हंगामा , ठीक ऐसा ही हंगामा आज शाम देखने को मिला ,जहा दो शराबी आपस मे कई घंटों से लगातार बवाल कर रहे थे ,गाली गलौज के चलते मारपीट भी कई घंटों से रोड पर चल रही थी ।

आये दिन होने वाले रोड पर शराब पीकर बवाल करने वाले लोगो की वजह से ,निकलने वाली क्षेत्रीय महिलाओ ,अस्पताल में आये ।मरीजो को देखने वाले तीमारदारों को काफी दिक्कत का सामना उठाना पड़ता हैं, आबकारी विभाग की गाइडलाइंस को ताख पर जिस तरह ये शराब व्यवसायी रख कर शराब के ठेके 10 बजे बन्द होने के बाद भी पैसे बढ़ाकर देर रात तक जहाँ शराब बेच रहे हैं, वही शराब पीने के बाद देर रात तक इन शराब की दुकानों के आसपास आयेदिन होता रहता है बवाल।

यह वीडियो इस बात को दर्शाता हैं, की जहा एक तरफ ,शराबी लोग कई घंटे से बवाल कर रहे हैं, मौके पे पहुचे गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज की भी नही सुन ने को तैयार थे ये शराबी युवक,वही चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुच कर इन लोगो पर काबू पाकर इनपर कार्यवाही भी कर दी,लेकिन इस आयेदिन होने वाले तमाशे को देखते हुए क्या इन शराब दुकान मालिक , और रोज की तरह लगने वाले आधी रोड तक जाम जिसकी वजह से सीतापुर रॉड जो कि नेशनल हाईवे भी है ,बाधित होता हैं, वही क्षेत्रीय महिलाओ ,क्षेत्रीय लोगो ,अस्पताल में आने जाने वाले मरीज के परिजनों ,को किसी तरह से सहूलियत मिल सके।

क्या इन शराब व्यवसायी लोगो के लिए भी कोई कानून है, आबकारी विभाग के आदेशों की तो खुलेआम देवकी के बगल में बना इंग्लिश शराब का ठेका ,और बियर की दुकान धज्जिया उड़ा ही रहे हैं।

कब होगी इन पर कोई कार्यवाही ,कब तक इसी तरह रोज होता रहेगा शराब की दुकान के बाहर देर रात तक बवाल ,कब निजाद पाएंगे क्षेत्रीय लोग, आने जाने वाली महिला ,कब सुकून पाएंगे अस्पताल में आये हुए मरीजो के तीमारदार,कब खाली होगा देर रात तक बाधित होता नेशनल हाईवे।

Bhargava Written by । Amit Bhargava । Mathura Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button