ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

अस्पताल में भीषण आग लगीः आर. मधुराज हॉस्पिटल के स्वामी डॉ. राजन और बेटी की मौत

आगराः शहर के जगनेर रोड पर स्थित आर. मधुराज हॉस्पिटल में बुधवार को भीषण आग लग गयी। इस आग में फंसकर एक डॉक्टर और उसकी बेटी की मौत हो गया। आग से चार मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

आगरा के जगनेर रोड पर आर. मधुराज हॉस्पिटल है। इसमें भूतल और पहली मंजिल पर हॉस्पिटल संचालित है। दूसरी मंजिल पर हॉस्पिटल संचालक डॉ. राजन अपने परिवार के साथ रहते हैं। आज सुबह​ हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर आग लग गई, आग की लपटें कुछ ही देर में बेकाबू होती चली गईं। भीषण आग के कारण ​पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया।

आगरा के आर मधुराज अस्पताल में लगी भीषण का दृश्य

आग की लपटें तेज होने से आर मधुराज हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजन, उनकी पत्नी मधुराज, बेटी शालू और बेटे लवी और ऋषि आग में फंस गए। आग की लपटें तेज होने और चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद को आगे आये। डॉ. राजन के पिता गोपीचंद ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होती गईं।

यह भी पढेंः अमित शाह बोले- आतंक पर पाकिस्तान से नहीं, कश्मीर के युवा-जनता से बात करुंगा

स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल की पहली मंजिल पर भर्ती चार मरीज और उनके तीमारदारों को बाहर निकाल लिया गया। उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद दमकल कर्मी भी पहुंच गए। उन्होंने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद कमरे में फंसे डॉ. राजन और उनके परिजनों को बाहर निकाला गया।

कमरे में धुआं फैलने से डॉ. राजन और उनकी बेटी शालू बेहोश हो गये थे। उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक डॉ. राजन और उनकी बेटी शालू की मौत हो गई। डॉ. राजन के बेटे ऋषि की हालत गंभीर बनी हुई है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button