ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

साउथ की ये खूबसूरत एक्ट्रेसेस पैसे कमाने के लिए इस बिजनेस में लगाती है पैसे

नई दिल्ली: पैस की चाहत किसे नहीं होता है, हर कोई चाहता है कि वो खुब सारा पैसा कमाएं। एक्ट्रेस एक्टिंग से तो पैसा कमाती है लेकिन साथ में वो बिजनेस (South Actresses Side Business) भी करती है। अपना ढ़ेर सारा पैसा वो बिजनेस में लगाती है। आइए जानते है उन एक्ट्रेस का नाम और किस बिजनेस में लगाती है पैसा।

Nayanthara

Nayanthara:
नयनतारा खुद का एक प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम राउडी पिक्चर्स प्रोडक्शन है। इसके अलावा वह इन्वेस्टमेंट से भी अच्छे पैसे कमाती हैं। उन्होंने चाय वाला, द लिप बाम और सऊदी अरब की एक तेल कंपनी में भी पैसे लगाया है।

Samantha

Samantha: साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी है, साथ ही सामंथा रुथ प्रभु क्लोदिंग ब्रांड साकी की फाउंडर हैं।

अभिनेत्री काजल अग्रवाल

वहीं साउथ की सबसे बोल्ड अभिनेत्री काजल अग्रवाल मरसाला नाम का जूलरी ब्रांड चलाती हैं। इस बिजनेस में उनकी बहन निशा अग्रवाल भी पार्टनर हैं।

रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह जो अपने अदा से सबका मन मोह लेती है।
रकुल जिम के बिजनेस में हैं। वह हैदराबाद और विशाखापट्टनम में 3 जिम की मालिक हैं।

Pramod Sharma

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button