PM Modi Bihar Visit: ऐसे बदलेगा बिहार, मोतिहारी से गरजे पीएम मोदी, विकास पर खर्च होंगे 7200 करोड़ रुपये
रेलवे के अलावा, बिहार की सड़कों का भी विस्तार किया जाएगा। इन पर लगभग 820 करोड़ रुपये खर्च किए जाएँगे। एनएच 319 के तहत आरा बाईपास को फोर लेन बनाया जाएगा। एनएच 922 के तहत पटना-बक्सर राजमार्ग का भी विस्तार किया जाएगा।
PM Modi Bihar Visit: बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बिहार के मोतिहारी को बड़ी सौगात दी है। सरकार बिहार के मोतिहारी के विकास पर 7200 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इन 7200 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मोतिहारी की सड़कों, रेल सेवाओं, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास, सूचना प्रौद्योगिकी को बेहतर बनाने में किया जाएगा। पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में इन विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बिहार का गया गुरुग्राम जैसा और बिहार की राजधानी पटना पुणे जैसा विकसित होगा। पीएम मोदी ने चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम (मोतिहारी) से दिल्ली, दरभंगा से लखनऊ और मालदा से भागलपुर होते हुए लखनऊ तक चलेंगी।
रेल परियोजनाओं से बदलेगी तस्वीर
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मोतिहारी से पूरे बिहार की रेलवे का कायाकल्प करने का खाका तैयार किया है। इनमें दरभंगा-थलवारा, समस्तीपुर-रभद्रपुर रेल लाइनें शामिल हैं। दरभंगा-समस्तीपुर की इस रेल परियोजना पर लगभग 580 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना का उद्देश्य बिहार में रेलवे की क्षमता का विकास करना है। दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन परियोजना का भी दोहरीकरण किया जाएगा। इन पर लगभग 4,080 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बेहतर सड़कों के लिए सड़क परियोजनाओं पर 820 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
रेलवे के अलावा, बिहार की सड़कों का भी विस्तार किया जाएगा। इन पर लगभग 820 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एनएच 319 के तहत आरा बाईपास को फोर लेन बनाया जाएगा। एनएच 922 के तहत पटना-बक्सर हाईवे का भी विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा, पीएम मोदी ने शरवन से चकाई तक 2 लेन हाईवे का भी उद्घाटन किया। यह हाईवे बिहार को झारखंड से जोड़ेगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
बिहार को आईटी से मिलेगी नई ताकत
बिहार में उद्योग और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा और पटना में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपीआई) का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य बिहार में तकनीकी स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। आईटी और तकनीक के माध्यम से उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV