PM Modi in Bageshwar Dham: यह एकता का महाकुंभ है… बागेश्वर धाम में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में कहा कि इन दिनों हम देख रहे हैं कि हर जगह महाकुंभ की चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब समापन की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों से मुलाकात की है। इस महाकुंभ को जब हम देखते हैं तो स्वाभाविक भाव उठता है कि ये एकता का महाकुंभ है।
PM Modi in Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह महाकुंभ आने वाली सदियों के लिए एकता का महाकुंभ होगा। महाकुंभ अब समापन की ओर है। अब तक करोड़ों लोगों ने इसमें डुबकी लगाई है और संतों के दर्शन किए हैं। यह महाकुंभ आने वाली सदियों के लिए एकता का महाकुंभ होगा। लोग सेवा में लगे हुए हैं। मैं आज सभी स्वच्छता सहयोगियों को आदरपूर्वक नमन करता हूं।
उन्होंने कहा कि एकता के इस महाकुंभ से आया हर यात्री कह रहा है कि एकता के इस महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जो काम किया है, वो एक साधक की तरह है, एक सेवाभावी व्यक्ति की तरह है, पूरी विनम्रता के साथ है। एकता के इस महाकुंभ में देश का दिल जीतने वाले पुलिसकर्मी भी बधाई के पात्र हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार बालाजी ने हमें बुलाया है। हनुमानजी की कृपा है कि आस्था का यह केंद्र अब स्वास्थ्य का भी केंद्र बनने जा रहा है।
पढ़ें : पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू करेंगे बागेश्वर धाम का दौरा, जानें पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री ने कैंसर उपचार केंद्र की आधारशिला रखी
उन्होंने कहा कि मैंने अभी यहां बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान का भूमि पूजन किया है। यह संस्थान 10 एकड़ में बनेगा, पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि एकता के इस महाकुंभ में हजारों डॉक्टर, हजारों वॉलंटियर्स स्वस्फूर्तता से, समर्पण भाव से, सेवा भाव से जुटे हुए हैं। एकता के इस महाकुंभ में आने वाले लोग इन प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। इसी तरह भारत में कई बड़े अस्पताल भी हमारी धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम… एक तरफ वे पूजा और संसाधन के केंद्र रहे हैं, दूसरी ओर वे विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया। हमारे ऋषियों ने हमें योग का विज्ञान दिया, जिसका झंडा आज पूरी दुनिया में ऊंचा उड़ रहा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
उनका एजेंडा समाज को बांटना और तोड़ना, विपक्ष पर हमला करना
पीएम मोदी ने कहा कि आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा बन गया है जो धर्म का मजाक उड़ाता है, उसका उपहास करता है, लोगों को बांटने में लगा हुआ है और कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का समर्थन करके देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती हैं।
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी वेश में रह रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे ये लोग हमारी आस्था, विश्वास और मंदिरों, हमारे संतों, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
उन्होंने कहा कि ये लोग हमारे त्योहारों, परंपराओं और रीति-रिवाजों का दुरुपयोग करते हैं। ये लोग हमारे धर्म और संस्कृति पर कीचड़ उछालने का दुस्साहस करते हैं, जो स्वभाव से प्रगतिशील है। इनका एजेंडा हमारे समाज को बांटना और तोड़ना है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV