Sliderराजस्थानराज्य-शहर

Sawan Somvar 2025: सावन के तीसरे सोमवार पर राजस्थान में शिवभक्ति की बयार, मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

सावन सोमवार 2025: राजस्थान में सावन के तीसरे सोमवार को शिवभक्ति की जबरदस्त लहर देखने को मिली। मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही शिवालयों में लंबी कतारें लगी रहीं, भक्तों ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ से सुख-शांति की कामना की। चारों तरफ "हर हर महादेव" के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।

Sawan Somvar 2025: बारिश की रिमझिम फुहारों और हरियाली के बीच राजस्थान सावन के तीसरे सोमवार को पूरी तरह शिवमय हो गया। भक्तों ने श्रद्धा, आस्था और भक्ति से शिवालयों को गुंजायमान कर दिया। राज्यभर के प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली। हर तरफ सिर्फ “हर-हर महादेव” की गूंज सुनाई दी और भक्तों ने भोलेनाथ को जल, दूध और बेलपत्र अर्पित कर अपनी श्रद्धा प्रकट की।

राज्य के जोधपुर, भरतपुर, डीग और अन्य जिलों में विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। खास बात यह रही कि ऐतिहासिक मंदिरों में पारंपरिक रीति-रिवाजों से पूजा-अर्चना के साथ भक्तों ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की। सावन का यह तीसरा सोमवार भक्ति, व्यवस्था और उत्सव का अद्भुत संगम बन गया।

ये भी पढ़ें: Naresh Meena Arrested: नरेश मीणा की दोबारा गिरफ्तारी से मचा सियासी हड़कंप, मेडिकल कॉलेज में हंगामा बना वजह

जोधपुर के पातालेश्वर मंदिर में दिखी अद्भुत भक्ति

राजस्थान की धार्मिक राजधानी जोधपुर के 235 वर्ष पुराने पातालेश्वर मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अलसुबह से ही शिवभक्त मंदिर पहुंचने लगे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। मंदिर में विशेष श्रृंगार और रुद्राभिषेक जैसे आयोजन हुए। पुजारी ने बताया, “शास्त्रों में सावन के महीने को भगवान शिव को प्रसन्न करने का सर्वोत्तम समय माना गया है, और सोमवार को इसका विशेष महत्व होता है। यही कारण है कि आज मंदिर में भक्तों की संख्या हजारों में पहुंची।”

डीग के नागेश्वर मंदिर में आस्था की अनोखी मिसाल

डीग के नगर कस्बे में स्थित प्राचीन नागेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सूरज की पहली किरण के साथ ही महिलाएं, पुरुष और बच्चे मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे। दूध और जल से अभिषेक करते हुए भक्तों ने भोलेनाथ से अपनी मनोकामनाएं मांगी।

स्थानीय पार्षद पति फत्ते चंद सैनी ने कहा, “चार साल पहले मेरी पत्नी नगर पालिका चुनाव लड़ रही थीं। हमने नागेश्वर मंदिर में मन्नत मांगी थी और पुजारी जी ने एक चनोरी दी थी। उसी मन्नत से मेरी पत्नी एक वोट से चुनाव जीत गईं। यह भोलेनाथ की सच्ची महिमा है।”

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

भरतपुर के रंगेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

भरतपुर के रंगेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। सुबह से ही श्रद्धालु शिवलिंग पर दूध, जल और बेलपत्र चढ़ाकर भगवान शिव को प्रसन्न करने में जुटे रहे। मंदिर परिसर में भक्ति का ऐसा वातावरण बना कि हर भक्त स्वयं को शिव के चरणों में समर्पित महसूस कर रहा था। एक भक्त ने कहा, “सावन के सोमवार को भोलेनाथ से जो भी मांगो, वह जरूर पूरा होता है। यही कारण है कि हम हर साल इस दिन विशेष पूजा करते हैं।”

राजस्थान की तमाम बड़ी खबरे यहां देंखे

नई नाथ धाम में भक्तिमय रहा लक्की मेला

क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नई नाथ धाम में सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर दो दिवसीय लक्की मेले का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे और पूरे दिन मंदिर परिसर में ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष गूंजते रहे। शाम की आरती में शामिल होने के लिए लंबी कतारें देखी गई। प्रशासन ने मेले के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की थी। पुलिस, चिकित्सा और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में मेला पूरी तरह शांतिपूर्ण और भव्य रूप में संपन्न हुआ।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK

Diksha Parmar

मैं पिछले तीन वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और वायरल खबरें लिखने में मेरी खास रुचि है। साथ ही, मुझे रिसर्च-आधारित कहानियां तैयार करना भी बेहद पसंद है।

Show More

Diksha Parmar

मैं पिछले तीन वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और वायरल खबरें लिखने में मेरी खास रुचि है। साथ ही, मुझे रिसर्च-आधारित कहानियां तैयार करना भी बेहद पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button