ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

सर तन से जुदा की धमकीः कार्रवाई न होने पर महंत मार्तंड धरने पर बैठे, शुक्रवार को करेंगे आत्मदाह !  

गाजियाबाद। जनपद के साहिबाबाद क्षेत्र में रहने वाले महंत मार्तंड पशुपति बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गये हैं। उन्हें एक माह के भीतर तीन बार सर तन से जुदा करने की धमकी मिल चुकी है।

एसएचओ निलंबित न होने पर आत्मदाह की चेतावनी

महंत मार्तंड को बार बार जान से मारने की धमकी मिली रही हैं। लेकिन अब तक किसी मामले में साहिबाबाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे कुपित होकर महंत धरने पर बैठ गये हैं। उन्होने धमकी दी है कि शुक्रवार की शाम तक यदि एसएचओ साहिबाबाद निलंबित नहीं किये गये, तो वह आत्मदाह कर लेंगे।  

एक माह में तीसरी बार मिली धमकी

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता महंत मार्तंड पशुपति उर्फ पंकज त्यागी को गुस्ताखे रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा करने की तीसरी बार धमकी मिली है। महंत का आरोप है कि साहिबाबाद निरीक्षक कहते हैं कि उन्हें ये चिट्ठियां कोई बच्चे लिख रहे हैं। वे आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे धमकी देने वालों की हिम्मत बढ रही है।

यह भी पढेंः नया मंदिर-मस्जिद विवादः बदायूं की शम्सी मस्जिद में नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा !

साहिबाबाद पुलिस की लापरवाही से आहत होकर बृहस्पतिवार को वे गाजियाबाद के कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए। महंत मार्कंडेय पशुपति ने आरोप है कि पुलिस विपक्ष के नेताओं से मिलकर मेरी हत्या कराना चाहती है। उनका कहना है कि एसएचओ साहिबाबाद निलंबित नहीं हुए तो वे शुक्रवार शाम को आत्मदाह कर लेंगे।

सनातन धर्म के लिए आवाज उठाता रहूंगा

महंत मार्कंडेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी ने पत्रकारों से कहा कि वे किसी से धमकी से नहीं डरे। वे हिन्दुओं के हित में और सनातन धर्म के लिए आवाज उठाते रहेंगें। उन्होने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में आवाज उठायी थी। साथ ही कन्हैया लाल की हत्या का भारी विरोध किया था। इसलिए उन्हें सर तन से जुदा की धमकियां मिल रही हैं।

एसएसपी मुनिराज का कहना है कि महंत से साहिबाबाद निरीक्षक के दुर्व्यवहार मामले की जांच करा रहे हैं। जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button