Dhami Government Achievements: उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन साल पूरे, जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित
उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया गया। हल्द्वानी में रोजगार मेला सफल रहा, जबकि मसूरी में कार्यक्रम फीका पड़ा। रुद्रप्रयाग और चमोली में भव्य आयोजन हुए, जहां लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
Dhami Government Achievements: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर पूरे राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में सेवा, सुशासन और विकास को केंद्र में रखते हुए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा गया।
हल्द्वानी, रुद्रप्रयाग, मसूरी, चमोली समेत कई जिलों में रोजगार मेले, बहुउद्देशीय शिविर और जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। हालांकि, मसूरी में आयोजित एक कार्यक्रम में अपेक्षित भीड़ न जुटने से आयोजन फीका नजर आया।
हल्द्वानी में रोजगार मेला, सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री ने रखी सरकार की उपलब्धियां
रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और सांसद अजय भट्ट मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्रम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत समेत कई विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं, कई कंपनियों ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए।
जन समस्याओं के समाधान में तेजी लाएं: सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक में निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से उत्तराखंड में बीते तीन वर्षों में विकास कार्यों में गति आई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में 21वां दशक उत्तराखंड का होगा और राज्य को आर्थिक और पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
मसूरी में फीका रहा कार्यक्रम, खाली पड़ी कुर्सियां
मसूरी में झूलाघर पर बड़ी LED स्क्रीन लगाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। हालांकि, इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता की उपस्थिति बहुत कम रही।
कार्यक्रम स्थल पर बैठने के लिए रखी गई अधिकांश कुर्सियां खाली रहीं, और जब मुख्यमंत्री का संबोधन चल रहा था, तब मात्र तीन लोग ही मौजूद थे।
केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग, भाजपा ने दिया समर्थन
स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि देहरादून में मुख्यमंत्री का मुख्य कार्यक्रम होने के कारण मसूरी में कोई बड़ा भाजपा नेता मौजूद नहीं था। इसके अलावा, कई कार्यकर्ता भगत सिंह की शहादत पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने चले गए थे।
रुद्रप्रयाग में भव्य आयोजन, लोक गायक सौरभ मैठाणी ने बांधा समां
रुद्रप्रयाग में धामी सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर गुलाबराय मैदान में एक भव्य और यादगार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश के प्रभारी मंत्री और पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस दौरान लोक गायक सौरभ मैठाणी ने अपने प्रसिद्ध गीत “मैं पहाड़ां कु रैबासी, तू दिल्ली रौण वाली” गाकर वहां मौजूद भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
अपने संबोधन में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि धामी सरकार ने बीते तीन वर्षों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है, जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है।
चमोली में जन सेवा शिविर, लोगों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी
चमोली जिले में सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम के तहत विभिन्न जन सेवा शिविरों का आयोजन किया गया।
बदरीनाथ, थराली और कर्णप्रयाग विधानसभाओं में आयोजित शिविरों में सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा गया।
इसके अलावा, स्वास्थ्य, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें बीमार लोगों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में गोपेश्वर पुलिस मैदान में शिविर आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यभर में बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
- हल्द्वानी में रोजगार मेला युवाओं के लिए लाभदायक साबित हुआ, जिसमें कई कंपनियों ने नौकरियां दीं।
- रुद्रप्रयाग में भव्य समारोह आयोजित हुआ, जहां लोकगीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल संगीतमय बना।
- चमोली में जन सेवा शिविरों के जरिए लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई गई।
- हालांकि, मसूरी में कार्यक्रम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा, जहां मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन सुनने मात्र तीन लोग ही पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है, और सरकार अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रयास कर रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV