Alvida Jumma Mubarak 2025: अलविदा की नमाज के मौके पर संभल से लखनऊ तक कड़ी सुरक्षा
आज रमजान माह का आखिरी जुमा है। अलविदा की नमाज के लिए संभल, मेरठ, लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी।
Alvida Jumma Mubarak 2025: रमजान के महीने को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। आज कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी। इसके लिए संभल से लेकर लखनऊ तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। अलविदा जुमे की नमाज को लेकर संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने गुरुवार को बताया कि परंपरागत तरीके से नमाज अदा करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन हादसों को रोकने के लिए छतों पर बड़ी संख्या में एकत्र होने पर रोक लगाई गई है।
जुमा-ए-विदा की नमाज की तैयारियों पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एएसपी ने कहा कि लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा करने के लिए सेक्टरों और जोनों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पढ़े : 5 गुमशुदा लड़कियां मथुरा’ से हुई बरामद 24 घंटे में अलीगढ़ पुलिस ने की बरामद
सड़कों और छतों पर नमाज अदा करने पर रोक
उन्होंने कहा कि बुधवार को शांति समिति की बैठक में कुछ लोगों द्वारा छतों पर नमाज अदा करने का मुद्दा उठाया गया था। एएसपी ने कहा कि उन लोगों ने पूछा था कि क्या वे आसपास की छतों पर गैर पारंपरिक तरीके से नमाज अदा कर सकते हैं या नहीं, जिस पर स्पष्ट किया गया कि वे छतों पर एकत्र न हों, क्योंकि इससे दुर्घटना हो सकती है।
चंद्रा ने बताया कि इसी तरह सड़क पर नमाज अदा करने से दुर्घटना की आशंका के चलते वहां (सड़क पर) नमाज अदा करने पर रोक लगा दी गई है। एएसपी ने बताया कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिन मस्जिदों और ईदगाहों में परंपरागत रूप से नमाज अदा की जाती रही है, वहां सुरक्षित तरीके से नमाज अदा की जाए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अलविदा जुमे की नमाज के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार
अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर यूपी में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। एहतियात के तौर पर संभल में 2500 लोगों को प्रतिबंधित किया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। मेरठ में ईदगाह जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। रमजान के आखिरी जुमे को लेकर लखनऊ और प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
काली पट्टी बांधकर मस्जिद में आएं और विरोध जताएं
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों से एक अहम अपील की है कि वे जुम्मा-तुल-विदा के मौके पर अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस विधेयक को एक गहरी साजिश बताया है। इसका मकसद मुसलमानों को उनके धार्मिक संस्थानों से बेदखल करना है।
बोर्ड ने कहा है कि देश के हर मुसलमान की जिम्मेदारी है कि वह इस बिल का कड़ा विरोध दर्ज कराए। जुम्मा-तुल-विदा के दिन हाथ पर काली पट्टी बांधकर मस्जिद में आएं और शांतिपूर्वक और चुपचाप अपने गम और गुस्से का प्रदर्शन करें।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV