ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

राहुल गांधी से ईडी कार्यालय में तीसरे दिन भी तीखे सवाल, बाहर महिला कांग्रेसियों का जमकर बवाल

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड से जुडे मनी लांड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वायनाड के सांसद राहुल गांधी बुधवार को तीसरे दिन ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के समक्ष पेश हुए, जहां वे सवालों के चक्रव्यूह में फंसते नजर गये। राहुल से 13 जून को करीब 10 घंटे और 14 जून को 11 घंटे की कई राऊंड की पूछताछ की गयी थी। माना जा रहा है कि तीसरे दिन भी राहुल के कई घंटे तक पूछताछ होगी।

बता दें कि एक तरफ जहां ईडी कार्यालय के अंदर राहुल गांधी तीखे सवालों में उलझे, वहीं ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेसी पुलिस से उलझते रहे। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम पीएमएलए (प्रिवेंशन आफ मनी- लॉड्रिंग एक्ट) की धारा 50 के तहत राहुल से पूछताछ में जुटी है। राहुल द्वारा दिये गये सभी सवालों के जवाबों को नोट किया रहा है। राहुल से अब तक जो भी सवाल पूछे गये हैं, उनमें से अधिकांश सवालों के जवाब ने ठीक से नहीं दे पाये हैं। इस पर ईडी को घुमा फिराकर उन सवालों दोहराना पड़ रहा है, ताकि उनका जवाब मिल सके।

ये भी पढ़ें- ईडी ने पूछा Rahul Gandhi से ये 10 सवाल, पूछताछ का दौर अभी है जारी

उधर तीसरे दिन भी सैंकड़ों कांग्रेसियों ने ईडी दफ्तर के बाहर और 24, अकबर रोड़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने सड़क पर जमकर बवाल किया। इन सबको धारा 144 लागू होने के कारण वहां भीड़ रुप में वहां जाने से रोका जा रहा था। इस पर महिला कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरु कर दिया और कई महिला कार्यकर्ता सड़क पर लेट गयी, जब महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की तो वे पुलिस से ही लड़ने-भिड़ने लगीं। इसके बाद उन सबको हिरासत में ले लिया गया और पुलिस उन्हें गाड़ियों में बैठाकर दूसरी जगह ले गयी। दिल्ली पुलिस ने ईडी कार्यालय और कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धारा 144 लागू कर रखा है, इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता नियम विरुद्ध धरना-प्रदर्शन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button