Bhagalpur Ganga Accident News: सावन के पहले सोमवार को भागलपुर में बड़ा हादसा हो गया। भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर सोमवार को नहाने के दौरान 11 बच्चे डूब गये. जिसमें 3 की मौत हो गई जबकि एक की तलाश जारी है.
इस वक्त बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं बता दें मधुरापुर गंगा घाट पर सोमवार यानि 22 जुलाई को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गंगा स्नान करने गए चार बच्चे गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। सभी बच्चे नवगछिया के नया टोला गांव से आये थे और पहली सोमवारी पर गंगा स्नान करने आये थे।
दरअसल पूरा मामला भवानीपुर थाना के मधुरापुर गंगा जहाज घाट का है जहां 11 बच्चें गंगा स्नान करने गये थे। अचानक 10 बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया और छह बच्चों को बचा लिया गया। 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय शिवम कुमार, 16 वर्षीय सोनू कुमार, 18 वर्षीय आलोक कुमार और 17 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई है।
गहरे पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से तीन बच्चों के शव नदी से निकाल लिए गए, जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है। मृतक बच्चों के साथी ने बताया कि सोमवार की पहली सोमवारी को लेकर नवगछिया नया टोला गांव से 11 बच्चे गंगा स्नान के लिए मधुरापुर गंगा जहाज घाट आये थे। गहरे पानी में डूब रहे दस युवकों में से छह को स्थानीय लोगों की सहायता से बचा लिया गया।
जांच अभियान जारी
भवानीपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेश कुमार, आरओ भरत कुमार झा, सर्किल ऑफिसर विशाल अग्रवाल समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना ने एक बार फिर गंगा नदी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।