दर्दनाक हादसाः एटा में मिट्टी की ढांग गिरी, रेत में दबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत
तीनों बच्चे सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। छुट्टी के बाद घर आकर फिर से तीनों जंगल की तरफ खेलने चले गये थे। जब वे शाम को वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। काफी तलाशने पर तीनों के गिरी ढांग की मिट्टी में दबे होने का पता चला।
एटा। थाना नयागांव क्षेत्र के फकीरपुरा गांव में मिट्टी की ढांग गिरने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। तीनों बच्चे सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। छुट्टी के बाद घर आकर फिर से तीनों जंगल की तरफ खेलने चले गये थे। जब वे शाम को वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। काफी तलाशने पर तीनों के गिरी ढांग की मिट्टी में दबे होने का पता चला।
बुधवार रात को सूचना मिलने पर एएसपी एटा धनंजय कुशवाह, उपजिलाधिकारी अलीगंज मानवेंद्र सिंह, सीओ अलीगंज विक्रांत द्विवेदी घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मिट्टी का खोदकर दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
यह भी पढेंः DM से नोकझोंकः नवीन मंडी निरीक्षण में पीलीभीत डीएम का चढ़ा पारा, किसान नेता से की अभद्रता
मृतकों की पहचान सचिन (13) पुत्र कप्तान सिंह, गोविन्दा (12) पुत्र लाल बहादुर और कौशल (13) पुत्र प्रेम सिंह के रुप में हुई है। ये तीनों थाना नयागांव क्षेत्र के फकीरपुरा गांव के ही रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि तीनों आपस में दोस्त थे। अक्सर वे साथ-साथ खेलते थे। एक साथ तीन घरों के कुलदीपक बुझने से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।