पटना: बिहार के दरभंगा स्थित एक यूनिवर्सिटी में रोजा इफ्तार पार्टी और नमाज पढे जाने के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारी और वीसी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल न होकर उन्होने पूर्व में हुए आयोजन को साम्प्रदायिक चश्में में देखने का आरोप लगाया।
एबीवीपी से जुड़े छात्रों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ दिन पूर्व दरभंगा स्थित ललित नारायण मिश्र यूनिवर्सिटी में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस इफ्तार पार्टी में वीसी और दूसरे अधिकारी शामिल हुए थे। उनका कहना है कि इससे पहले कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं किया गया था। उन्होने कहा कि ये नयी परम्परा छात्रों के बीच धार्मिकता का बढावा देती है।
पांच साल में 2 लाख से अधिक किसानों को प्रशिक्षण और नौकरी देगी योगी सरकार
इसलिए एबीवीपी से जुड़े छात्रों और हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने वीसी और दूसरे अधिकारियों के बुद्धि शुद्धिकरण के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में हनुमान चालीसा, हवन पूजा आदि किया। दो अलग-अलग गुटों द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी और हनुमान चालीसा का पाठ किये जाने से यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र राजनीति गरमाने की आशंका है।