Allahabad Central University: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भारी बवाल के चलते आगजनी व तोड़फोड़
उग्र छात्रो ने यूनिवर्सिटी की कैंटीन व कैंपस में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) में बवाल की सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि पुलिस बल के साथ कैंपस पहुंचे। उन्होने उपद्रव कर रहे छात्रों को शांत करन का प्रयास किया। लेकिन छात्र किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे।
प्रयागराज। सोमवार को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) में एक पूर्व छात्र नेता व सुरक्षा गार्डों में विवाद हो गया। इस विवाद में पूर्व छात्र नेता सहित कई छात्र घायल हो गये। इसके बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी में आगजनी, तोड़फोड करते हुए जमकर बवाल काटा। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक पर हमले के बाद छात्र उग्र हो गये। पाठक समर्थकों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों ने फायरिंग की। इससे अनेक छात्र घायल हो गये। इस घटना के विरोध में छात्र कैंपस में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की।
बताया गया है कि पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक बैंक में किसी काम से आये थे। लेकिन सुरक्षा गार्डों ने गेट नहीं खोला। इस पर पाठक से विवाद होने पर यूनिवर्सिटी के करीब सौ-डेढ सौ गार्ड वहां पहुंच गये। उन्होने गेट बंद करने छात्रों को पीटना शुरु कर दी। इस दौरान कई राउंड गोली भी चलाई। इस पर छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।
यह भी पढेंः Uttarakhand High Court Orders: हाईकोर्ट ने कहा- मशीनों से नदियों में खनन मिले तो सीज करें मशीनें
उग्र छात्रो ने यूनिवर्सिटी की कैंटीन व कैंपस में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) में बवाल की सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि पुलिस बल के साथ कैंपस पहुंचे। उन्होने उपद्रव कर रहे छात्रों को शांत करन का प्रयास किया। लेकिन छात्र किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे।
बवाल उग्र होने पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंची। उन्होने किसी तरह से यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारियों से मिलाकर स्थिति को काबू करने का प्रयास किया। घंटों के उपद्रव के बाद किसी तरह मामले को शांत किया गया। लेकिन इसके बावजूद पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस को माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है।