ट्रेंडिंगन्यूज़

क्या आप Twitter पर वैरिफाइड है ? ब्लू टिक वाले हो जाएं सावधान नहीं तो मिल जाएगा रिमूवेबल नोटिस

नई दिल्ली: Twitter का मालिकान हक एलन मस्क के पास होनी के बाद अब एक नयी दिक्क्त सामने आई है। आजकल वेरिफाई ट्विटर अकाउंट को लेकर अफवाह हैं कि कई लोगों के अकाउंट से ब्लू बैज हट सकता है. ऐसी अफवाहों के बीच में कई कई लोगों के पास रिमूवेबल का नोटिस आ रहा है. इसमें सबसे ऊपर ट्विटर वेरिफाइड लिखा आ रहा है।

कुछ वेरिफाईड ट्विटर यूजर्स को यह मैसेज आ रहा है, जिसके बारे में कई लोगों ने Twitter पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। इस नोटिस में यूजर्स से कहा जा रहा है कि आपका ब्लू बैज हटाया जा सकता है और अकाउंट को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है. इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, नहीं तो 24 घंटे के अंदर अकाउंट को रिमूव कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- New IT Rules: भारत सरकार ने जारी किया नया IT नियम, Facebook, YouTube सभी को करना पड़ेगा पालन,जानें क्या है रूल?

रिमूवेबल नोटिस की क्या है सच्चाई

Twitter पर कई लोगों ने इस रिमूवेबल नोटिस को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. कई यूजर्स ने लिखा है कि यह एक स्कैम है, जिससे यूजर्स का अकाउंट खाली हो सकता है. कई लोगों ने इसे न्यू टाइप का फिंशिंग बताया है, जो अपने आप में एकदम नया है.

अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषा में भी नोटिस

Twitter पर चल रहा यह तथाकथित नोटिस वाला स्कैम सिर्फ अंग्रेजी भाषा में नहीं आ रहा है, बल्कि यह कई अन्य स्थानीय भाषाओं में भी भेजा रहा है. दरअसल, ट्विटर पर कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिसमें अंग्रेजी के अलावा भी दूसरी भाषाओं के मैसेज शामिल हैं.

इंटरनेट पर होने वाला ये स्कैम कोई नया नहीं है, बल्कि टैक्स्ट मैसेज, वॉट्सऐप मैसेज और इंटरनेट के जरिए आने वाले ढेरों मैसेज में एक लिंक होता है, जिसपर क्लिक करने से यूजर्स का अकाउंट हैक हो सकता है. इसलिए यूजर्स को कई सावधानियां बरतनी होती हैं.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button