Bareilly: बरेली के भोजीपुरा के मझौआ गंगापुर में मोहर्रम के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में पथराव हुआ। इस पथराव में कई लोगो के चोटिल होने की खबर है। पथराव सीओ और पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया, लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति पर नियंत्रण पर काबू पा लिया गया। कई मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें: Bihar की राजनीति में उठापटक जारी, JDU का BJP से ‘राजनीतिक तलाक’ ! राजद-कांग्रेस होंगे नये सहयोगी
बताया गया है कि भोजीपुरा के मझौआ गंगापुर में मोहर्रम के जुलूस में लगे डीजे को हटने के बाद शांति पूर्ण तरीके से निकल जुलूस निकल रहा था, लेकिन जैसे ही एक मुहल्ले से होकर जुलूस गुजर रहा था तो अचानक शरारती लोगों ने जुलूस पर पथराव शुरु कर दिया, जिससे पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप गया। अचानक हुए पथराव में कई लोग हुए चोटिल हो गये, लेकिन पुलिस ने लाठी पटकाकर पथराव करने वालों को वहां से भगा दिया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गयी। पुलिस का दावा है कि गांव में तनावपूर्ण शांति है, जिसके चलते गांव में फोर्स तैनात कर दी गयी है।