ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

Bigg Boss 16 Winner: ‘रावस’ MC Stan ने की बिग बॉस-16 की ट्रॉफी अपने नाम

BIG BOSS-16 में जनता जो अनुमान लगा रही थी सब उल्टे पड़ गए हैं। प्रियंका चाहर चौधरी नहीं बनीं बिग बॉस 16 की विजेता, आखरी वक्त पर पलटा गेम, शो से हुईं बाहर BIG BOSS-16 का विजेता न तो शिव ठाकरे न ही प्रियंका चाहर चौधरी बनी हैं...

Bigg Boss Latest news : BIG BOSS-16 में जनता जो अनुमान लगा रही थी सब उल्टे पड़ गए हैं। प्रियंका चाहर चौधरी नहीं बनीं बिग बॉस 16 की विजेता, आखरी वक्त पर पलटा गेम, शो से हुईं बाहर BIG BOSS-16 का विजेता न तो शिव ठाकरे न ही प्रियंका चाहर चौधरी बनी हैं बिग बॉस सीजन 16 की ट्रॉफी एमसी स्टैन के नाम हो गई है जी हां, बस्ती का हस्ती रैपर एमसी स्टैन ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। एमसी स्टैन का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया है। वहीं शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी का बिग बॉस 16 का विजेता बनने का सपना टूट गया है। शिव ठाकरे फर्स्ट रनरअप रहे तो प्रियंका चाहर चौधरी सेकेंड रनरअप रहीं. इस सीजन में पहली बार हुआ है कि अनुमान उल्टे पड़ गए हैं। एक ओर प्रियंका चाहर चौधरी तो दूसरी ओर शिव ठाकरे को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि वह विजेता बन सकते हैं। मगर सारे के सारे प्रीडिक्शन गलत साबित हुए एमसी स्टैन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग उन्हें विजेता बनने से नही रोक सकी. शो में वह ऐसे इकलौते कंटेस्टेंट थे जो चुप चुप रहकर फिनाले तक और अब ट्रॉफी तक पहुंच गए

जनता हैरान (MC Stan) कैसे बना विजेता???

बिग बॉस (Bigg Boss 16) की जर्नी एमसी स्टैन (MC Stan)की सबसे अलग रही। वह कभी शांत तो कभी गरम नजर आए. दोस्ती उन्होंने पूरी ईमानदारी से निभाई एमसी स्टैन की एक बात जो उनके फैंस को खूब पसंद आई वो ये थी कि उन्होंने दोस्ती और दुश्मनी दोनों आखिर तक निभाई शो में उनकी अर्चना से बिल्कुल नहीं बनी तो उन्होंने आखिर तक उनसे बात नहीं की.

एमसी स्टैन ने जीता कितना ईनाम

एमसी स्टैन(MC STAN) ने BIG BOSS-16 प्राइज मनी में 31 लाख 80 हजार रुपये जीते। साथ ही चमचमाती गाड़ी भी जीती। इसी के साथ स्टैन का सपना पूरा हो गया। सलमान खान (Salman khan) ने अपने हाथों से पैसों का चेक, गाड़ी की चाबी और बिग बॉस की ट्रॉफी स्टैन को दी।

शिव की मंडली

एमसी स्टैन शुरू से आखरी तक मंडली में रहे मंडली के सदस्य साजिद खान, अब्दू रोजिक ,सुमबुल, निर्मित, शिव थे| साजिद खान और शिव के साथ स्टैन की अच्छी दोस्ती रही. सभी ने आखिर तक दोस्ती निभाई। अक्सर ये कहते भी सुनाई दिए कि इनकी ये दोस्ती घर के बाहर भी रहने वाली है।

यह भी पढ़े : Jharkhand : झारखंड कांग्रेस में बड़ा ऑपरेशन , तीन बड़े प्रवक्ता 6 साल के लिए निलंबित

कौन हैं MC STAN

एमसी स्टैन ( MC STAN) खुद को बस्ती का हस्ती कहते हैं वह गरीब परिवार से आते है. उन्होंने खुद को रैपर(Rapper) के तौर पर स्टैबलिश किया. एमसी स्टैन के पिता पुलिस में हैं। अक्सर वह अपनी गर्लफ्रेंड के चलते भी खूब सुर्खियों में रहे। एमसी स्टैन की गर्लफ्रेंड का नाम बूबा है| जिनके साथ उनकी शो में बात भी करवाई गई थी सलमान खान भी स्टैन को अक्सर बूबा का नाम लेकर छेड़ते नजर आए है

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button