लखीमपुर खीरी। पुलिस के दो सिपाहियों शातिर अपराधी पर शिकंजा कसने की जिम्मेदारी दी गयी, लेकिन वे गैंगस्टर की गतिविधियों पर नजर रखने की बजाय उसके गैंग में शामिल हो गये। वे प्रेमी जोड़ों का छिपकर अश्लील वीडियो बनाते और उन्हें ब्लैकमेल करके लाखों रुपयो की वसूली करने लगे। दोनों सिपाहियों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढेंः रिश्तों हुए तार-तारः 11 वर्ष की उम्र से लेकर शादी होने तक दो सौतेले चाचा करते रहे बलात्कार !
इस मामले का खुलासा क्राइम ब्रांच द्वारा की गयी एक मामले की जांच में हुआ। पुलिस के आला अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आने पर चुपचाप सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भिजवा दिया। लेकिन बाद में मीडिया को इसकी भनक लगने लगी तो सारा मामला सार्वजनिक हो गया।S
थाना सिंगाही में तैनात थे दोनों सिपाही
जेल भेजे गये सिपाही अवनीश और नीरज थाना सिंगाही में तैनात हैं। ये दोनों सिपाही रहीस के गैंग में शामिल अपराधियों के सहयोगी थे। इस गैंग के अपराधी गैंग महिलाओं और लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। गैंग के अपराधी सिपाही अवनीश व नीरज का इस्तेमाल करके प्रेमी जोड़ों की अश्लील वीडियो बना चुके हैं।
ब्लैकमेल करके की लाखों रुपये अवैध वसूली
वे ऐसे कई जोड़ों को ब्लैकमेल करके लाखों रुपये की अवैध वसूली कर चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि रहीस गैंग क्षेत्र में पिछले एक साल से यह गैंग सक्रिय है। गैंग के सदस्य अश्लील वीडियो बनाकर मोटी रकम ऐंठने के धंधे में लगे थे। ऐसे ही एक मामले की शिकायत मिलने पर आला अफसरों ने जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी थी।
अपराधियों के फोन से मिली थी सिपाहियों की संलिप्तता
इस गैंग के अपराधियों के पास से बरामद लूट के मोबाइल फोन ने इन सिपाहियों की संलिप्तता का खुलासा हुआ था। पुलिस मामले को छिपाने में लगी थी। लेकिन मीडिया को पता चलने पर आला अफसर गोलमोल जबाव दे रहे है। कुल मिलाकर दो सिपाहियों की करतूत से सारे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है।