Budget Reaction of CM: योगी आदित्यनाथ बोले-भारत की व्यवस्था के सनातन मार्गदर्शक रहे सप्तऋषि
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अगले 25 वर्ष के कालखंड को अमृत काल का नाम दिया गया है। केन्द्र के बजट में समाज के प्रत्येक तबके के लिए बजट में विकास के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने भारत की व्यवस्था के सनातन मार्गदर्शक सप्तऋषि रहे हैं।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय बजट पर अपनी टिप्पणी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने सरकारी आवास-5, कालीदास मार्ग पर पत्रकारों से कहा कि भारत की व्यवस्था के सनातन मार्गदर्शक सप्तऋषि रहे।
“बजट में उत्तर प्रदेश” विषय पर मुख्यमंत्री ने अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अमृत काल का पहला बजट पेश किया, वह बहुत ही सराहनीय व जनमानस को बड़ी राहत देने वाला है।
यह भी पढेंः Passengers shot driver: दिल्ली से कार बुक करायी, उत्तराखंड में चालक को गोली मारी, यूपी में फेंका
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अगले 25 वर्ष के कालखंड को अमृत काल का नाम दिया गया है। केन्द्र के बजट में समाज के प्रत्येक तबके के लिए बजट में विकास के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने भारत की व्यवस्था के सनातन मार्गदर्शक सप्तऋषि रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सात महत्वपूर्ण मुद्दों को बजट में सप्तऋषि के रूप में शामिल किया है। उन्होने कहा कि अगले एक वर्ष के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना बढ़ा दी गयी है। यह बजट बहुत ही संतुलित व व्यवहारिक है।