ट्रेंडिंग

CBI Summons: शराब घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया CBI के सामने हुए पेश

सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम भगत सिंह के वशंज हैं। जेल जाने से नहीं डरते। उन्होंने कहा कि सीबीआई उन्हें झूठे मामले व आरोपों में जेल भेजने का तैयार बैठी है। लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं। वह सीबीआई के हर सवाल के जबाव देंगे।

नई दिल्ली। शराब घोटाले में रविवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया CBI के सामने पेश हुए। उन्हें सीबीआई ने मुख्यालय में तलब किया था, वहां उनसे शराब घोटोले के सिलसिले में अनेक सवाल पूछे हैं।


डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले राजघाट स्थित गांधी जी की समाधि पर गये। उधर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व सांसद संजय सिंह ने संभावना जताई है कि सीबीआई मनीष सिसोदिया को जेल भेज सकती है। केजरीवाल तो यहां तक कह दिया कि मनीष सिसोदिया जेल जाने पर वे उनके परिवार का ख्याल रखेंगें।

यह भी पढेंः Man Ki Baat: समाज की शक्ति ही देश की शक्ति, देश का हर युवा खुद में चैम्पियनः मोदी


इधर सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम भगत सिंह के वशंज हैं। जेल जाने से नहीं डरते। उन्होंने कहा कि सीबीआई उन्हें झूठे मामले व आरोपों में जेल भेजने का तैयार बैठी है। लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं। वह सीबीआई के हर सवाल के जबाव देंगे। इसके बावजूद यदि सीबीआई उन्हें जेल भेजती है, तो यह बहुत शर्मनाक कदम होगा।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button