देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चन्द्र खंडूरी को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर धामी के साथ उत्तराखंड भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष महेश भट्ट, केबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधान सभा अध्यक्ष ऋतु भंडारी भूषण के सरकारी आवास पर पहुंचे। विधान सभा अध्यक्ष ऋतु भंडारी भूषण पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चन्द्र खंडूरी की बेटी हैं। उन्होने अपने पिता की दीर्घायु के लिए अपने सरकारी आवास पर हवन पूजन-यज्ञ का कार्यक्रम रखा था।
यह भी पढेंः देहरादून की 9 ट्रेनों का समय बदलाः नई समय सारिणी लागू, सही समय पता करके घर से निकलें रेलयात्री
इस अवसर पर सीएम धामी पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चन्द्र खंडूरी को उनके जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। वहां पर उन्होने खंडूरी परिवार के साथ केक काटकर पूर्व सीएम की लंबी आयु की कामना की। मुख्यमंत्री ने उन्हें पटका पहनाकर भी उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी के पुत्र व उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु भंडारी भूषण के भाई मनीष खंडूरी भी उपस्थित थे।