ट्रेंडिंगन्यूज़

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा- आला अधिकारी स्टार्टअप और न्यू स्किल के साथ हर अच्छे काम को अधिकतम प्रचारित करें

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। वीसी में विभिन्न जिलों व विभागों द्वारा प्रमुख उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर पीपीटी प्रस्तुत की गई।

वीसी में डीएम लखीमपुर खीरी ने केले के रेशे से बने उत्पादों से संबंधित प्रस्तुति पर मुख्य सचिव ने कहा कि स्टार्टअप और न्यू स्किल के साथ हर अच्छे काम को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित और प्रसारित किया जाए। डीएम श्रावस्ती की तथागत ब्रांड द्वारा निर्मित मसाले और थारू गुलाब जल की प्रस्तुति पर मुख्य सचिव ने पैकेजिंग बहुत अच्छी है। उत्पादों की क्वालिटी के साथ हाइजीन का भी खास ध्यान देने का निर्देश दिया। स्थानीय खाद्य उत्पादों के अलावा अन्य दैनिक उपयोग के जरूरी सामानों जैसे कपड़े, थैले, पारंपरिक उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा निर्माण पर जोर दिया।

वृक्षारोपण से जुड़ी प्रस्तुतियों पर वन विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि विलुप्तप्राय, त्रेतायुगीन, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े वृक्षों पर अध्ययन कर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कराया जाए। एग्रोफोरेस्ट्री किसानों की आय और वन्य क्षेत्र बढ़ाने का एक बेहतरीन माध्यम है। इसके लिए विधिवत् प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं।
डीएम औरैया द्वारा प्रस्तुत कबाड़ से बनने वाले साइंस मॉडल पर मुख्य सचिव ने कहा कि बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने वाले इस प्रकार के प्रयोगों को सभी जिलों में प्रोत्साहन मिलना चाहिए। कबाड़ से जुगाड़ थीम पर बच्चों और अध्यापकों में कंपटीशन भी कराया जाए।

डीएम संत कबीर नगर की जलभराव रोकने के प्रभावी कदम प्रस्तुति पर निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि बारिश के मद्देनजर सभी जिला अधिकारी और कमिश्नर अपने-अपने जिलों और मंडलों में जलभराव वाले इलाकों की समीक्षा करें। शहरों में जलभराव की समस्या और गांव में बाढ़ की समस्या को लेकर सरकार बहुत गंभीर है। उन्होने कहा कि यदि तटबंध में कहीं कोई कटाव है या अन्य कोई समस्या है तो उसे समय रहते ही ठीक कर लिया जाए।

चेस ओलंपियाड आयोजन से पहले के टॉर्च रिले कार्यक्रम से सबंधित प्रस्तुति पर मुख्य सचिव ने कहा कि चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले सेरेमनी का भाग बनना उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। हमें इस अवसर हमें अपने जिले और अपने प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों, विशेषताओं, पर्यटन स्थलों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें, ताकि पूरे प्रदेश और देश में प्रदेश में चल रहे कार्यक्रमों की गूंज पहुंचे।

ये भी पढ़ें-मुख्य सचिव ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शासी निकाय की बैठक की, 56 एकड़ भूमि पर नवीन कॉलेज भवन निर्माण पर चर्चा

पीएम किसान सम्मान निधि, ईकेवाईसी कार्यक्रम को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश देते हुए दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि अगले 15 दिन के भीतर हर हाल में मिशन मोड पर ईकेवाईसी काम को 100 प्रतिशत पूर्ण कर लेना है। सभी संबंधित अधिकारी प्रतिदिन इस अभियान का समीक्षा करें। इसके साथ ही सभी पात्र किसानों के खसरा खतौनी नंबर भी समय से दर्ज करा लिया जाए। ताकि प्रदेश के किसानों को बिना किसी व्यवधान के किसान सम्मान निधि मिलती रहे।

उन्होंने कहा कि तहसील व थाना दिवस को और प्रभावी बनाने की जरूरत है। सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों और अपने उच्चाधिकारियों का फोन जरूर उठायें और उनके साथ संवाद कर समस्याओं का हल करें। किसी भी अधिकारी की टेबल पर फाइलें व वित्तीय प्रस्ताव लंबित न पड़े हों। उन्हें यथाशीघ्र निपटायें।



news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button