मेरठ। देश में इन दिनों दो बच्चों का कानून बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। लेकिन इस दौरान यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने विवादित बयान दिया है। उन्होने हिंदुओं से अपील की है कि वे 5 बच्चे पैदा करें।
इस बयान को लेकर कई तरह की चर्चाओं को बाजार गरम है। भाजपा नेता ने एक तरफ हिन्दुओं से 5 बच्चे पैदा करने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर वे अपनी सरकार से ही जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढेंः दिल्ली पुलिसः रिटायर्ड दरोगा के बेटे की गाजियाबाद में पीट-पीट कर हत्या
विनीत अग्रवाल शारदा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हैं। उन्होने यह विवादास्पद बयान यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में की। उन्होने कहा कि हिन्दू पांच बच्चे पैदा करके अलग-अलग क्षेत्रों में भेजें। वे उन्हें डॉक्टर,आर्मी मैन, नेता आदि बनाये।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने कहा कि हिन्दू कमजोर हो रहे हैं। एक विशेष समुदाय की बढती जनसंख्या के कारण देश में दूसरे पाकिस्तान होने की कोशिश की जाने लगी है।